Bulldozer in Delhi: द्वारका में गरजा बुलडोजर, सीलमपुर में नहीं हो पाई कार्रवाई

द्वारका में गरजा बुलडोजर, सीलमपुर में नहीं हो पाई कार्रवाई | Bulldozer in Delhi,

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों बुलडोजर एक्शन जोर-शोर से जारी है। मालूम हो कि, पिछले कुछ दिनों से एमसीडी की तरफ से राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चला रही है। इन अभियान में शाहीन बाग, सीलमपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और द्वारका समेत कई इलाके शामिल है। बुलडोजर एक्शन के तहत अब तक दिल्ली के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल चुका है। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर नॉर्थ दिल्ली पहुंचा।

सीलमपुर में आज नहीं चला बुलडोजर

आपको बता दें कि, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का सीलमपुर काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है जिसके चलते आज यहां बुलडोजर कार्रवाई की जानी थी लेकिन, वह आज नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक, EDMC को पुलिस बल नहीं मिलने के कारण नगर निगम को आज सीलमपुर क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि दिल्ली के द्वारका और लोधी रोड़ पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला और यहां से आज अतिक्रमण हटाया गया।

द्वारका के बाद इन इलाकों में चलेगा बुलडोजर

दरअसल, ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा बताया कि, जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाया गया था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरु हुई थी। लोगों को खुली सड़क चाहिए। कल हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया था। ऐसे में द्वारका और न्यू सीलमपुर में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अतिक्रमण के खिलाफ MCD की कार्रवाई जारी

गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली के कुछ खास इलाकों को चुना गया है। इन क्षेत्रों में नगर निगम की टीम पहुंचकर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर रही है। हालांकि इस दौरान इन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, इसके पहले 9 मई को दिल्ली शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के चलते शाहीन बाग में भारी हंगामा हुआ था। कुछ स्थानीय नेता और लोग बुलडोजर के आगे बैठ गए कर MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे थे।

इन क्षेत्रों में आज होगा बुलडोजर एक्शन

मालूम हो कि, अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर एक्शन 4 मई से 13 मई तक चलाया जाना है। जिसके तहत अब तक दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर चलाया जा चुका है और कई जगहों पर यह अभियान होना बाकी है। खबरों की मानें तो आज नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, चौखंडी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर कारवाई होगी। इसके अलावा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टिडियम, साईं मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में भी एमसीडी का बुलडोजर चलेगा।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *