CBSE 10th Result 2022: हरियाणा के पूर्वांशु गर्ग को मिले 500/500 अंक

Cbse class 10 result: हरियाणा के पूर्वांशु गर्ग को मिले 500/500 अंक | Total tv live

कुरुक्षेत्र(राजीव अरोरा): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा में हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के पूर्वांशु गर्ग ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। पूर्वांशु गर्ग ने 500 में 500 अंक हासिल कर इतिहास रचा है। Cbse class 10 result,

पूर्वांशु की सफलता से परिजनों, मोहल्ले क्या पूरे जिले में खुशी की लहर है। क्योंकि पूर्वांशु गर्ग का किसी भी सब्जेक्ट में एक भी नंबर नहीं कटा,जिससे उसके 500 में से 500 नंबर आए। पूर्वांशु गर्ग ने बताया कि लगभग 12 से 14 घंटे पढ़ाई करता था, उस का सपना था कि वह अपने स्कूल में सबसे अव्वल आए वह पिहोवा कस्बे के टैगोर स्कूल में पढ़ता है। पूर्वांशु पिहोवा के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। Cbse class 10 result,

Also Read CBSE Result 2022: 12वीं के बाद सीबीएसई ने घोषित किए 10वीं के रिजल्ट

उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत के पीछे मेरे स्कूल के अध्यापक और मेरे परिवार के लोग हैं। पूर्वांशु वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अगर मोबाइल यूज करते थे तो वह सिर्फ अपनी पढ़ाई से संबंधित मैटर के लिए ही यूज करते थे, उनके पिता राजेश गर्ग ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है । वार्ड 17 के पार्षद प्रिंस गर्ग ने कहा कि उनके लिए उनके जिले के लिए काफी गर्व की बात है कि उनके वार्ड के बेटे ने पूरे देश में दसवीं क्लास सीबीएसई में टॉप किया है। पूर्वांशु ने गणित में 100, पंजाबी में 100, सामाजिक विषय में 100, अंग्रेजी में 100 और विज्ञान में भी 100 में 100 अंक हासिल किए हैं। पूर्वांशु के पिता राजेश गर्ग दुकानदार हैं और मां संगीता रानी गृहिणी हैं। Cbse class 10 result, 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv  

Cbse class 10 result,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *