मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजे के उतर को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा करते हुए कई सौगात दी

(प्रदीप कुमार की रिपोर्ट) – पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फिरोजपुर के गुरूहरसहाय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आज पूरा करते हुए पंजे के उतर को उप-तहसील का दर्जा देने के साथ ही नए भवन का शिलान्यास किया है।

मुख्यमंत्री चन्नी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र की मांगों के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए एक आईटीआई खोलने की भी घोषणा की.  सीएम चन्नी ने गुरूहरसहाय के सब डिविजन के 6 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन का भी शिलान्यास किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री चन्नी ने गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

Read Also यमुना क्लीनिंग सेल के गठन से सभी कार्यों की जिम्मेदारी अब एक ही जगह तय होगी- अरविंद केजरीवाल

इस मौके पर सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार सीमावर्ती किसानों की जमीन की रजिस्ट्रियां रद्द करने से जुड़े मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाएगी।  सीएम चन्नी ने कहा,”राज्य सरकार द्वारा एक विशेष गिरदावरी का आदेश दिया गया है और इसके मुताबिक किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चन्नी ने रेलवे लाइन पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित स्काई वॉक ब्रिज का भी लोकार्पण किया। 6 करोड़ की लागत से बना ये ब्रिज शहर के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
मुख्यमंत्री ने यहां अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा कि बिजली, पानी के बिल, डीजल और पेट्रोल के बिलों में कमी जैसे ऐतिहासिक फैसलों से राज्य में समाज के हर वर्ग को फायदा हुआ है। सीएम चन्नी ने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की स्थानीय मांगों से अवगत कराया। इस अवसर पर उपायुक्त फिरोजपुर दविंदर सिंह, उपायुक्त फाजिल्का बबीता कलेर, एसएसपी फिरोजपुर हरमन दीप सिंह हंस, एसएसपी फाजिल्का हरमनबीर सिंह गिल, राज्य सूचना आयुक्त हीरा सोढ़ी भी मौजूद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *