भाजपा उम्मीदवार गोबिन्द कांडा के लिए वोट की अपील करने पहुंचे मुख्यमंत्री

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अंतिम दिनों के प्रचार की कमान बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संभाल ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सिरसा के ऐलनाबाद हलके के गांव रंधावा पहुंचे और वहां एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला,जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक दुड़ाराम व कृष्ण मिढा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

 

Read Also किसानों ने जलभराव से बर्बाद फसलों और खाद को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

गॉव में पहुँचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के तहत सभी जगह किया है एक सामान विकास और आगे वही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विधायक नही होते हुए भी 700 करोड़ के विकास ऐलनाबाद क्षेत्र में पिछले 7 साल में हुए है और अभी भी 250 करोड़ के विकास कार्य होने बाकी है । जो जल्द ही पूरे किए जाएंगे ,विकास के कार्य नही रुकने देंगे । जो विरोध कर रहे है उन्हें अलग कर दो किसी से डरने की जरूरत नही है । सरकार के दो साल निकल चुके है लेकिन 3 साल बाकी है । इन 3 सालों में भरपूर विकास कार्य होंगे।

 

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनेलो पर निशाना साधा और कहा कि आज उलटे बांस बरेली वाली कहावत हो रही है क्युकी कुछ लोग कह रहे हैं कि इनका विरोध करो और इन्हे अपने यहां मत आने दो लेकिन उनके पास केवल एक ही सीट थी और अगर वो जीत भी जाते हैं तो एक ही रहेगी जबकि अगर लोग गठबंधन के उम्मीदवार को जिताते हैं तो उनकी सीधे तौर पर सरकार में हिस्सेदारी होगी। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार तो हमेशा से ही विकास चाहती है लेकिन यहां के विधायक ने कभी यहां के काम करने की बात को नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग डराने धमकाने की बात करते हैं,दबंगई की बात करते हैं लेकिन उसी परिवार के लोग उनके भी साथ हैं इसलिए वो सब संभालेंगे,किसी को भी डरने की जरूरत नहीं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *