सीएम फ्लाइंग की टीम ने नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Haryana hindi news, सीएम फ्लाइंग की टीम ने नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त....

फरीदाबाद(दिनेश कुमार)। फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल आपको बता दें कि इस लाइन की टीम को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की एक ऐसा गिरोह शहर में सक्रिय है जो नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करता है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई और बच्चा खरीद-फरोख्त करने वाले महिला और एक पुरुष को रंगे हाथ पकड़ा, जो की उड़ान एनजीओ के नाम पर नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त का काम करता है।                                Haryana hindi news,

सीएम फ्लाइंग की टीम फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक NGO संस्था की संचालक हिना माथुर व उसका साथी पवन शर्मा गरीब परिवारों से सम्पर्क करके उन्हें अच्छी परवरिश कराने का झांसा देकर एक से दो लाख रुपए में नवजात शिशुओं को बेच देते हैं। जिन्होंने अभी तक कई बच्चों को बेच दिया है। इस सूचना के आधार पर उपायुक्त फरीदाबाद से पत्राचार करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया। जिस सम्बन्ध में श्री राजकुमार SDO सिंचाई विभाग फरीदाबाद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कार्यवाई करने के लिए उप निरीक्षक सतबीर सिंह सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद व महिला सहायक उप निरीक्षक राजेश को फर्जी ग्राहक के तौर पर तैयार करके निसंतान दम्पति बनकर शिशु बेचने वालों से बात करने के लिए कहा गया। जिस पर पवन शर्मा व हिना ने एक लाख रुपये में बच्चा देने की बात तय की।                                                Haryana hindi news,

Read also: बहादुरगढ़ के ऐरोफ्लेक्स फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, 4 श्रमिकों की मौत, 2 आईसीयू भर्ती

वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा उप निरीक्षक सतबीर सिंह को 500-500 रुपये के 4 नम्बरी नोटों को हवाले करके बीच में सादा कागज की 2 गड्डी तैयार करने के बारे कहा व उसके ऊपर नीचे 500-500 रुपये के नोट लगाया गया व रेडिंग पार्टी अलग से तैयार कराई गई। बातचीत होने के बाद हिना व पवन शर्मा ने उप निरीक्षक सतबीर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 फरीदाबाद के गेट पर आने को कहा। SI सतबीर सिंह व महिला ASI के साथ परिवार के सदस्य के तौर पर श्री राजकुमार SDO कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी सर्वोदय अस्पताल साथ गए। जहां सर्वोदय अस्पताल की कैंटीन में पवन शर्मा व हिना ने फर्जी ग्रहक व अन्य सदस्यों को अटल पार्क सेक्टर 2 फरीदाबाद के सामने हुडा मार्केट में बच्चा देने व पैसे लेने बारे बात की। जहा मौके पर SI सतबीर सिंह द्वारा लिफाफे में रखे पैसे आरोपियों को देने के बाद उन्हें रेडिंग पार्टी द्वारा पकड़ लिया गया।                                    Haryana hindi news,

जानकारी के अनुसार हिना व पवन शर्मा द्वारा गरीब परिवारों को बहला फुसलाकर पैसे के लालच में बच्चे का सौदा करने पर थाना बल्लबगढ़ में जगदीश निरीक्षक सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद टीम की तरहरीर पर अभियोग अंकित किया जा रहा हैं।

वहीं इस सारे मामले पर पीड़िता के पति की माने तो वे काफी गरीबी है, उनकी लड़की की अच्छी परवरिश हो इसके लिए पवन नाम के व्यक्ति को दे दिया था। उनके पास और भी दो लड़कियां हैं जिनकी परवरिश करना मुश्किल हो रहा है परंतु पवन और हिना ने साथ मिलकर उनके 15 दिन की नवजात शिशु को किसी और को बेचने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, फिलहाल वह आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अपनी बच्ची को वापस पाना चाहते हैं।                                      Haryana hindi news,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *