CM केजरीवाल ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- एकजुट होकर दिल्लीवासियों को राहत दिलाएं

Arvind Kejriwal Judicial Custody:

Water Shortage in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और लोगों  को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब पानी की कमी के मुद्दा पर सियासत गरमाई हुई है जिसे लेकर पानी दिल्ली में बहुत बहस हो रही है। इस बीच भाजपा ने केजरीवाल सरकार को लगातार घेरे में लिया हुआ है। भाजपा ने दिल्ली में जल संकट को लेकर शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ व्यापक नारेबाजी भी की।

Read Also: Bihar Weather: लू लगने से पोलिंग पार्टी के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

बता दें, नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, झुलसती हुई गर्मी में दिल्ली की जनता पानी के लिए त्राहीमाम कर रही है। ये संकट आम आदमी पार्टी की सरकार ने उत्पन्न किए हैं। 2013 में 600 करोड़ रुपये का मुनाफा करने वाला जल बोर्ड आज 73 हजार करोड़ रुपये का घाटा कर रहा है। इस सरकार ने हमेशा मुफ्त पानी का वादा किया था लेकिन आज दिल्ली हर बूंद के लिए तरस रही है।

Read Also: कितना तापमान सहन कर सकता है शरीर? जानें गर्मी बढ़ने से क्यों हो जाती है मौत..

पानी की कमी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। दिल्ली में पिछले वर्ष बिजली की पीक डिमांड 7438 मेगावाट थी। इस वर्ष पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है। इसके बावजूद अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में बिजली की कमी नहीं हो रही है।

CM केजरीवाल ने आगे लिखा, इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है और पड़ोसी राज्यों से दिल्ली को मिलने वाला पानी भी कम हो गया है। यानी सप्लाई कम हो गई और डिमांड बहुत बढ़ गई। हम सबको मिलकर इसका हल करना होगा। मैं बीजेपी के सदस्यों को हमारे खिलाफ धरने पर बैठा देख रहा हूँ। इससे समस्या नहीं हल होगी। मैं सभी से विनती करता हूँ कि फिलहाल राजनीति करने की बजाय एकजुट होकर दिल्लीवासियों को राहत दिलाएं। यदि बीजेपी हरियाणा और यूपी की सरकारों से बातचीत करके दिल्ली को एक महीने के लिए कुछ पानी उपलब्ध करा दे, तो दिल्लीवासी भाजपा की बहुत प्रशंसा करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के बस में नहीं है लेकिन अगर हम सब मिलकर काम करें तो इससे लोगों को राहत तो मिल सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *