कोरोना के संकट को देखते हुए सरकार की किसानों से अपील

हरियाणा: देश व प्रदेश में कोरोना मामलों में दोबारा हो रही वृद्धि के कारण बनी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि इस संकट के समय वे अपने आंदोलन को समाप्त करें।

सरकार सदैव किसान भाइयों की बात सुनती आई है। विचारों में किसी प्रकार का अंतर हो सकता है, लेकिन इस समय सजग रहने की आवश्यकता है इसलिए किसान अपने आंदोलन को खत्म करें और घरों को वापिस लौटें।

मुख्यमंत्री हरियाणा की बात कार्यक्रम के माध्यम से टेलीविज़न पर सीधे प्रसारण द्वारा प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।

Also Read हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से 19 की मौत, 5969 नए मरीज मिले, 2818 ठीक हुए

मनोहर लाल ने कहा कि आंदोलन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है, परंतु इस समय जो वैश्विक महामारी पूरी मानवता के लिए खतरा बनी हुई है, उससे बचाव करना भी हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है।

इसलिए किसानों को नैतिकता के आधार पर इस महामारी से बचाव के लिए अपना आंदोलन समाप्त करना चाहिए।

मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 30 लाख 50 हजार वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं।

पिछले दिनों में 11 से 14 अप्रैल को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी, जिसमें लगभग 6 लाख टीके इन 5 दिनों में ही लगाए गए थे।

20 अप्रैल से सभी विभागों के सहयोग से एक और टीकाकरण महाअभियान की शुरु आतकरने वाले हैं, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 45 वर्ष की आयु के सभी लोग टीका लगवा लें।

Also Read Corona से बिगड़ी इस सुपरस्टार की हालत, रणदीप सुरजेवाला व हरसिमरत कौर बादल भी पॉजिटिव

कोरोना से बचाव के लिए कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सरकार की ओर से सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं।

मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं और साथ में मास्क भी बांटे जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों, बाजार, सिनेमाघर, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थान और सब्जी मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहन कर रखें। वर्तमान में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते सरकार ने कोरोना कर्फ्यू भी लागू किया है।

रात 10 बजे से लेकर प्रात 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा और बिना पास के कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। जहां तक सामूहिक कार्यक्रम जैसे विवाह कार्यक्रम है उसमें भी इंडोर में 50 प्रतिशत क्षमता और अधिकतम 50 व्यक्ति और आउटडोर में 200 से ज्यादा व्यक्तिग एकत्र नहीं होने चाहिएं।

अच्छा होगा कि यदि इस तरह के कार्यक्रम रात की बजाय दिन में करें। इस प्रकार सभी सावधानियों का पालन कर पाएंगे और अपने आपको बचा पाएंगे।

स्कूल किए बंद : मनोहर लाल ने कहा कि पहली से बारहवीं तक सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है और न केवल स्कूल बंद किए हैं बल्कि इसी सप्ताह दसवीं की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है, उनका मूल्यांकन अलग प्रकार से किया जाएगा।

जहां तक 12वीं की परीक्षा की बात है उनको स्थगित किया गया है और जैसे ही स्थिति ठीक होती है उसके बाद टाइम टेबल बनाकर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि सभी सावधानियों का पालन करते हुए इस बीमारी से जूझना है, हमें हारना नहीं है, कोरोना को हराना है, यही संकल्प लेकर आगे बढ़ते रहें।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *