CNG के बाद अब किराए में बढ़ोत्तरी, जिद्द पर अड़े ऑटो चालक

CNG Price: After CNG, fares have now increased, auto drivers are adamant, Delhi CNG price hike, CNG price hike, reaction of auto taxi drivers, CNG price hike, first reaction to taxi-auto drivers' complaint against inflation after CNG price hike., #delhi, #CNGproud, #gaziabad-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

CNG Price: सीएनजी की आपूर्ति में कमी के बाद शनिवार 22 जून को दिल्ली और आसपास के शहरों में कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। नई दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जो पहले 74.09 रुपये थी।

Read Also: Mandi Bhav: फिर रुलाने को तैयार हुआ प्याज, मंडी की भाव जान हो जाएंगे हैरान…

बता दें, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स पीटीआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सीएनजी को लेकर ऑटो चालकों का कहना है कि जिस तरह से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, उसी तरह किराए में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। एक ऑटो चालक ने कहा, यात्री उचित किराया नहीं देते हैं और तर्क देते हैं कि केवल एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है, तो हम किराया कैसे बढ़ा सकते हैं? हमें बहुत परेशानी होती है।

Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

गाजियाबाद में सीएनजी पंप पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि कुछ ग्राहक इस फैसले से खुश दिखे, जबकि ज्यादातर निराश थे। उन्होंने ये भी कहा कि चुनावों के बाद पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल पंप कर्मचारी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा, “करीब तीन महीने बाद कीमतों में उछाल आया है। चुनाव से पहले कीमतों में तीन रुपये की कमी की गई थी। दिल्ली और आसपास के शहरों में गैस सप्लाई करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट पर दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। आईजीएल ने बढ़ोतरी के कारणों के बारे में नहीं बताया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि घरेलू आपूर्ति में गिरावट के बाद कंपनी को अब ज्यादा गैस खरीदनी पड़ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *