कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने अमेजॉन के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की

नई दिल्‍ली– (अनिल सिंह): भारत सरकार और एफडीआई पालिसी एवं विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम विभिन्न गंभीर उल्लंघनों में शामिल होने के लिए अमेज़न पर आरोप लगाते हुए व्यापारी संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। कैट ने मांग की है कि अमेजॉन के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए

 

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स एशोसिएशन ने मीडिया को दस्तावेज दिखाते हुए अमेज़ॅन पर आरोप लगाया कि अमेज़ॅन ने इंडिया में 35,000 करोड़ रुपये जो ईकॉमर्स मार्केटप्लेस में लगाए थे लेकिन वास्तव में अप्रत्यक्ष रूप से जिसके जरिये मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार हो रहा है। दूसरा अमेज़न ने फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड में 1,430 करोड़ रुपये निवेश किये। लेकिन वास्तव में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड जो एक बहुब्रांड खुदरा कंपनी में एक नियंत्रित निवेश किया। कैट के मुताबिक अमेजॉन सभी निवेश फेमा नियमों और विनियमों का उल्लंघन कर रहा है।

 

कैट का कहना है कि कानून और नियमों को एक तरफ फेंकने में माहिर अमेज़न ने कभी भी सौदा होने के बाद सरकार और अन्य सम्बंधित अधिकारियों को कभी यह खुलासा नहीं किया कि वो मल्टी ब्रांड रिटेल व्यापार भी करेगा। वो भी बिना सरकार की अनुमति के कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी को भी पत्र भेजा है और अमेज़ॅन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।

 

जब भी कोई विदेशी कंपनी किसी देश मे व्यापार करने जाती है तो उसके उस देश की सभी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसे में अगर विदेशी कंपनी अमेजॉन नियमों की अनदेखी की है तो जितना दोष उसका है उससे कहीं ज्यादा दोष उन अधिकारियों या उस सरकार है जिसमें आँख बंद कर विदेशी कंपनी को देश में व्यापार करने दिया।

 

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *