बरोदा उपचुनाव और हरियाणा विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया ये बयान

कोरोना काल में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू हो रहा है जो कई मायनों में खास होगा। क्योंकि इस दौरान विधानसभा परिसर में कई पाबंदियां भी होंगी। इसके दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी की रणनीति बनाने में जुटा है। वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर भी प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। बरोदा उपचुनाव और हरियाणा विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये बड़ा बयान दिया है।

प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बरोदा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर भी उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और इस मामले को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया।

इसके साथ ही कांग्रेस ने 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे हरियाणा विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है। दीपेंद्र हुड्डा ने बताया है कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस किसानों की दुर्दशा, शराब और रजिस्ट्री घोटालों, पीटीआई, 1500 ग्रुप डी कर्मचारियों, तीन अध्यादेशों और कर्मचारियों की छटनी करने के मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरेगी।

इसके दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बयान दिया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और विधानसभा की कार्रवाई को कवर करने वाले पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने ये भी बताया कि सोशल डिस्टैन्सिंग को खास तौर पर मेंटेन किया जाएगा और इस बार विधानसभा की कार्रवाई को देखने वाले दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter