कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से हटाया

Kuldeep Bishnoi News : कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से हटाया | Totaltv,

हरियाणा: कांग्रेस ने आदमपुर से कांग्रेस विधायक और सीडब्‍ल्‍यूसी के आमंत्रित सदस्‍य कुलदीप बिश्‍नोई को सभी पदों से हटा दिया है। कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणु गोपाल ने ये आदेशजारी किया है। कुलदीप बिश्‍नोई का पार्टी को वोट ना देना भारीपड़ गया है या फिर कुलदीप बिश्‍नोई यही चाहते थे। आज दिनभर क्‍या गतिविधि रही इस पर गौर करे तो इस प्रकार रही राजनीतिक हलचल।

राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे और कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्‍नोई के ट्वीट के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल है। कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय माकन की हार से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पॉलिटिकल मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं कुलदीप बिश्‍नोई की क्रॉस वोटिंग से उनके खिलाफ पार्टी में कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। लेकिन इस चुनाव के नतीजे ने बीजेपी को बड़ी खुश खबरी दी है, तभी तो सीएम मनोहर लाल से लेकर सभी बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई को खुले मन से वोट देने के लिए पार्टी में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं। वहीं हार के बाद अजय माकन ने चुनाव आयोगपर आरोप लगाया है कि उनके सही वोट को रिजेक्‍ट कर दिया गया है, जबकि कांग्रेस ने जिस वोट को रिजेक्‍ट करने के लिए कहा उसे स्‍वीकार कर लिया गया। कांग्रेस अब इस मामले पर कानूनी राय ले रही है। उसके बाद कांग्रेस अगला कदम उठायेंगे।

Read Also – भयावह हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 8,582 नए केस, 4 की मौत

हालांकि अजय माकन ने ये भी स्‍पष्‍ट किया कि कुलदीप बिश्‍नोई अगर राहुल गांधी से मिल लेते तो भी वही करते। अब माकन भी आला कमान से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज सुबह से कांग्रेस की हार के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा कुलदीप बिश्नोई के उस ट्वीट की है, जिससे स्‍पष्‍ट है कि उन्‍होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नही किया. कुलदीप बिश्‍नोई ने अपने ट्वीट में कहा-फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ को जंगल नही छोड़ा करते. वही कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भी ट्वीट कर कहा कि हम समुंदर हैं हमें खामोश रहने दो जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे.

उनके इस ट्वीट के बाद हरियाणा कांग्रेस नेता अजय यादव ने हाई कमान से कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निकालने की मांग कर दी। अजय यादव ने ट्वीट कर कहा-जब पार्टी बड़े नेताओं के बेटों को बिना संघर्ष किए हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मेंबर बना देगी उनको राज्यसभा में भेज देगी तो वह पार्टी की विचार धारा को भूल कर केवल अपनी व्यक्तिगतस्वार्थ की राजनीति करेंगे ही ये बात पार्टी हाईकमान को समझनी पड़ेगी। कुलदीप के ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष और आप नेता अशोक तंवरने भी पलटवार किया कि फन कुचलने से क्‍या होता है अजगर तो अभी जिंदा है। अजगर को आम आदमी पार्टी ही मारेगी। जहां कांग्रेस खेमे में कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो रही है, वहीं कांग्रेस में इस बात पर चुप्‍पी साधे हुये है कि किस विधायक का मतदान रद्द हुआ है। ये भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे बिगडाकांग्रेस का खेल तो ये भी पूछा जा रहा है कि खेल के पीछे है कौन। इन सब सवालों का जवाब कांग्रेस हाईकमान को ढूंढना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *