देश में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 30 लाख पार हुई

COVID-19 : कोरोना वायरस के 2338 नए केस आए, 19 मरीजों की मौत, covid news

दिल्‍ली ललित कांडपाल की रिपोर्ट देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 69239 से ज्‍यादा नए मामले सामने आये वहीं सर्वाधिक 57989 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 69239 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 3044940 हो गई है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 57989 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 2280566 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 912 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56706 पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 706668 हो गए हैं।

देश में अब सक्रिय मामले 23.24 प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 74.90 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.86 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद राज्‍य में कोरोना वायरस के कुल मामले 169833 हो गए और 297 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21995 हो गया।

इस दौरान 9241 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 480114 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 1586 बढ़ने से सक्रिय मामले 89389 हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 3189 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8593 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 252638 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

वहीं दिल्‍ली में मरीजों की संख्या 168 बढ़ने से सक्रिय मामले 11594 हो गये हैं। राजधानी में अब तक 4284 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1230 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 144138 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

हरियाणा में मरीजों की संख्या 549 बढ़ने से सक्रिय मामले 8630 हो गये हैं। हरियाणा में अब तक 597 लोगों की मौत हुई है, वहीं 600 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 44013 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *