दिल्ली में था कोरोना का दूसरा पीक, अब हालात स्थिर : CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली। (रिपोर्ट- विश्वजीत झा) दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना का ये दूसरा पीक था, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं।

आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरे चरण का पीक करार दिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अब कोरोना टेस्टिंग 20 हजार से 60 हजार पर पहुंचा दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों तक कोरोना के मामलों में तेजी रही, लेकिन अब हालात फिर से स्थिर हो रहे हैं।

मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है। रोजाना 59 से 60 हजार की टेस्टिंग पर 3900 से 4000 के बीच नए मामले आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी रोजाना 30 से ऊपर है हालांकि मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही चीजें बेहतर होने लगेंगी।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के पीछे अलग अलग वजह भी बताई जा रही हैं। एक तो बाहरी मरीजों का दिल्ली में आना और दूसरा बड़े पैमाने पर कामकाज में मिली छूट है । हैरानी की बात यह भी है कि लोग भी अब सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और सरकारी तंत्र भी उसके पालन के नाम पर खानापूर्ति में जुटा हुआ है। फिलहाल जब सरकार कह रही है तो उम्मीद जताई जा सकती है कि अब दिल्ली में हालात बेहतर होंगे।

गौरतलब है, दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter