जायदाद के लालच में छोटे भाई ने करवाई बड़े भाई की हत्या..3 लाख की दी थी सुपारी

Crime: Due to greed for property, the younger brother got the elder brother murdered. He gave a betel nut worth Rs. 3 lakhs., Crime News, Bihar Crime, Saharsa Crime, Murdered, elder, brother, father, land dispute, Saharsa, Bihar. #Crime, #Bihar, #BiharNews, #BiharCrime, #MurderCase, #police, #BiharPolice, #saharsa, #shooter-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: बिहार के सहरसा से हत्या का आश्चर्यजनक मामला सामने आया है, जहां जमीन के लालच में अपने ही छोटे ने अपने पिता साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या करवा दी। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक एक स्कूल में शिकक्ष था, जिसे मरवाने के लिए 3 लाख की सुपारी दी गई थी।

Read Also: दिल्ली में जल संकट बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

बता दें, बिहार के सहरसा में जमीन की लालच में आकर बड़े भाई की हत्या करवाने के लिए छोटे भाई और पिता ने 3 लाख की सुपारी दी थी। बड़ा भाई एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। सुपारी मिलने पर बाइक सवार शूटर्स ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।


दरअसल, 31 मई को बरियाही में स्कूल जा रहे शिक्षक सरोज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर ने एक टीम बनाई गई। इस टीम में साइबर डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय 1-2 और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

Read Also: हीट स्ट्रोक से 72 घंटों में 99 मौतें, अब तक 141 लोगों ने गंवाई जान

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करके हत्यारों की पहचान होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी देकर किया गया था। मृतक का छोटा भाई अमर रंजन और शूटर से सौदा करने वाला शूटर मिंटू सिंह भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें हत्या में प्रयुक्त बाइक, चार पिस्टल और मोबाइल मिले। SP ने कहा कि घटना का कारण पारिवारिक जमीन विवाद था। मृतक का पिता बालमुकुंद गुप्ता, जो इस मामले का अभियुक्त है, फरार है पुलिस ने ये अश्वस्थ किया है कि शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *