Cyclone: मणिपुर में बाढ़ से तीन की मौत, हजारों प्रभावित

Cyclone: ​​Three killed, thousands affected due to floods in Manipur, Cyclone remal, heavy rain in northeast, heavy rain in manipur, heavy rain, manipur cm, n biren singh, Latest India News Updates, #cyclone, #remal, #rain, #heavyrain, #Manipur, #weather, #WeatherUpdate-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Cyclone: मणिपुर की इंफाल घाटी में गुरुवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग प्रभावित हुए। बुधवार 29 मई को सेनापति जिले के थोंगलांग रोड पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 वर्षीय शख्स की मौत हो गई और तीन दूसरे घायल हो गए। वहीं 83 वर्षीय एक महिला उफनती सेनापति नदी में डूब गई।

Read Also: Weather: केरल और पूर्वोत्तर में आज मानसून के पहुंचने की संभावना

बता दें, अधिकारियों का कहना है कि इंफाल में बुधवार 29 मई को 75 वर्षीय एक व्यक्ति बारिश के दौरान बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भर गया है और इंफाल घाटी में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को पास के सामुदायिक भवनों में शरण लेनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि नम्बुल नदी के उफान पर होने के कारण इंफाल पश्चिम जिले के कम से कम 86 इलाकों में बाढ़ आने की खबर है, जिनमें खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाके शामिल हैं।

Read Also: Odisha: भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा में पटाखों के ढेर में विस्फोट, 20 से ज्यादा लोगो की हालत गंभीर

अधिकारी ने बताया, ‘लगातार बारिश की वजह से इंफाल पूर्वी जिले के केरांग, खाबम और लैरीयेंगबाम लेईकाई इलाकों के पास इंफाल नदी का तट टूट गया है और पानी कई इलाकों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं। इंफाल पूर्वी जिले के हेंगांग और खुरई विधानसभा के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, कई इलाकों में नदी के तटबंध टूटने की वजह से लोग और पश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और एनडीआरएफ कर्मी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को नावों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *