दाऊद के गुर्गे को पनाह देने में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे को जेल

जमशेदपुर: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे अब्दुल माजिद कुट्टी को जमशेदपुर में पनाह देने वाले टेल्को बारीनगर के मो. इनाम अली को मानगो पुलिस ने जेल भेज दिया है।

वह बिहार के सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भतीजा है, उसे गुरुवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसका मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है।

इसके अलावा उसके पास से उसका पासपोर्ट भी पुलिस ने जब्त किया है, जो दोबारा उसने बनाया था और उस पासपोर्ट से वह मलेशिया गया था।

साल 2009 में उसने मलेशिया जाकर कुट्टी से मुलाकात की थी। इसके अलावा वह उस पासपोर्ट से और कहां गया उसकी भी जांच की जा रही है।

Also Read PM मोदी का न्यू ईयर गिफ्ट, 6 राज्यों में Light House Project की रखी आधारशिला

इस मामले में एक एफआईआर इनाम के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसमें माजिद उर्फ कुट्टी को भी आरोपी बनाया गया है।

प्राथमिकी में बताया गया कि ईनाम अली द्वारा ही अपने गलत पते के आधार पर दाऊद इब्राहिम के फरार चल रहे गुर्गे माजिद उर्फ कुट्टी के तमाम प्रमाणपत्र बनाए गए।

इसकी जांच के लिए डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को टीम ने एसएसपी को सौंपी। उसके बाद ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।

26 दिसम्बर को एटीएस गुजरात ने मानगो के बारी मस्जिद के निकट से मानगो पुलिस की टीम के साथ अब्दुल माजिद उर्फ कुट्टी को गिरफ्तार किया था।

वह साल 1996 से गुजरात के मेहसाणा में आर्म्स बरामदगी के मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में अन्य आरोपियों में दाऊद इब्राहिम के अलावा अबू सलेम और उसके अन्य गुर्गों का नाम है।

हथियार बरामद होने के बाद से कुट्टी मुम्बई से फरार होकर दुबई से बैंकॉक चला गया। उसके बाद वर्ष 2000 में वह जमशेदपुर आया और यहां अपने फर्जी मो. कमाल नाम और टेल्को बारीनगर से पासपोर्ट बनवाया।

उस पासपोर्ट के जरिए वह मलेशिया भाग गया। 24 साल से उसका पीछा कर रही एटीएस ने उसे जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *