राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दिया लद्दाख LAC पर बयान, कही ऐसी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया विकास पर आज राज्यसभा में बयान दिया।

 

राज्‍यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने लद्दाख में करीब 38 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर अवैध कब्‍जा कर रखा है। राजनाथ सिंह ने साफ किया कि चीन के साथ रिश्‍ते बढ़ाए जा सकते हैं और सीमा विवाद पर भी साथ में बात हो सकती है लेकिन सीमा पर तनाव का असर रिश्‍तों पर पड़ेगा। सिंह ने कहा कि चीन की गतिविधियों से साफ है कि उसकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्‍होंने कहा कि इसका सबूत ये है कि बातचीत के बावजूद चीन की तरफ से 29-30 अगस्‍त को भड़काने वाली कार्रवाई की गई।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि साइनोपाकिस्‍तान बाउंड्री एग्रीमेंट का भी हवाला दिया जिसके तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से 5,180 वर्ग किलोमीटर की भारतीय जमीन चीन को दे दी। सिंह ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में 90 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर भी दावा करता है। उन्‍होंने कहा कि सीमा पर तनाव पहले भी हुआ है और एलएसी को लेकर दोनों देशों की राय अलगअलग है। मई में चीन ने गलवान में भारतीय सैनिकों की पैट्रोलिंग रोकी। भारतीय सैनिकों ने 15 जून को गलवान में पीएलए को तगड़ा जवाब दिया। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने एलएसी पर ताजा जानकारी के बारे में कहा कि इस साल भारी संख्‍या में जवान इंवॉल्‍व हैं। कई जगहों पर तनाव की स्थिति है। उन्‍होंने कहा कि हम मसले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं मगर साथ ही साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि संवदेनशील ऑपरेशन मुद्दे हैं जिनके बारे में मैं सार्वजनिक रूप से जानकारी नहीं दे सकता।

 

इससे पहले, मंगलवार को राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर लोकसभा में एक बयान दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत शांतिपूर्ण बातचीत और परामर्श के माध्यम से अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, भारत का मानना है कि आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंधों का आधार है। रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत मौजूदा स्थिति को बातचीत के जरिए हल करना चाहता है। उन्होंने कहा, भारत लगातार चीनी पक्ष के साथ राजनयिक और सैन्य जुड़ाव बनाए हुए है। रक्षा मंत्री ने उल्लेख किया कि दोनों पक्षों को LAC का सख्ती से सम्मान करना चाहिए और जोर दिया कि यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने का कोई भी प्रयास स्वीकार्य नहीं होगा।

 

 

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *