हरियाणा के लिए आफत बनकर आई दिल्ली में बारिश, जलभराव के कारण रोकनी पड़ी रेल…

Delhi-Haryana: Rain in Delhi became a disaster for Haryana, train had to be stopped due to waterlogging...Delhi rains put a stop to Haryana trains, passengers faced problems due to waterlogging, Haryana weather, weather news, weather alert, weather update, light drizzle, western disturbance, mausam ki jankari, mausam ka update, mausam ka hal, imd, Panipat News in Hindi, Latest Panipat News in Hindi, Panipat Hindi Samachar, #haryana, #delhi, #DelhiNews, #weather, #WeatherUpdate, #rain, #railway, #trains, #IMD, #panipat-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi-Haryana: इस साल दिल्लीवासियों ने भीषण गर्मी का दौर देखा है। अब दिल्ली में भी मानसून ने एंट्री कर ली है। भारी बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को इससे काफी दिक्कत भी हो रही है। केवल दिल्ली ही नहीं दिल्ली में लगातार 6 घंटे की बारिश ने हरियाणा में रेल यातायात को बुरी तरह से प्रभावित किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली रेल सेवा को दिल्ली-अंबाला रेल लाइन समेत अन्य लाइनों से प्रभावित हैं। रेल यातायात लगभग साढ़े छह घंटे बंद होने से लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित हुए हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य को जाने के लिए सड़क परिवहन का सहारा लेना पड़ा। सुबह साढ़े 10 बजे कुछ ट्रेनों ने दिल्ली जाना शुरू किया।

Read Also: NEET: सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों नीट के स्टूडेंट्स के साथ है!- राहुल गांधी

बता दें, दिल्ली में देर रात करीब एक बजे बारिश शुरू हुई। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गए। यहां ट्रैक पर पानी आने से रेलवे ने ट्रेनों को बाहर रोकना शुरू किया। बारिश के निरंतर चलने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। रेलवे ने सुबह तीन से चार बजे के बीच कुछ रेलवे स्टेशनों पर रेलों को रोक दिया। दिल्ली के आजादपुर, बादली, नरेला और हरियाणा के राठधाना, सोनीपत, सांदल कलां, गन्नौर, समालखा, पानीपत, घरौंडा और करनाल में ट्रेनों का संचालन बंद था। इस दौरान दिल्ली आने-जाने वाले पैसेंजर, मेल और यात्री परिवहन प्रभावित हुए। सुबह साढ़े 10 बजे बारिश बंद हुई और ट्रैक से पानी उतरने के बाद गाड़ियों का आवागमन फिर से शुरू किया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Read Also: साथ जीने मरने की कसमें खाकर की शादी… लेकिन प्यार पड़ गया भारी! कातिल पति ने कर दिए 4 टुकड़े…

दैनिक यात्री दिल्ली की ओर सबसे अधिक सुबह जाते हैं। सुबह सवा पांच बजे यात्री गाड़ी पानीपत से चलती है। दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के चलते यात्री गाड़ी भी रोकी गई। रेलवे ने स्टेशनों पर सूचना देना शुरू कर दिया। यात्रियों को इसलिए सड़क से होकर अपने गंतव्य को जाना पड़ा। इसलिए यात्रियों को बहुत मुसीबत हुई। दिल्ली से आने वाली और दिल्ली से बाहर जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *