Delhi: IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा…टर्मिनल-एक की छत का हिस्सा गिरने से 1 की मौत, 5 घायल

Delhi: Major accident at IGI Airport, 6 people injured as part of roof of Terminal 1 collapses, terminal 1 roof fallen delhi airport, delhi igi airport terminal 1 news, delhi igi airport roof fallen, delhi igi airport terminal 1 roof fallen, delhi airport incident, news about delhi airport terminal 1 roof, #terminal, #delhi, #Airport, #igiairport, #delhincr, #DelhiNews, #CrimeNews, #LatestNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक की छत शुक्रवार यानी की आज 28 जून की सुबह गिरने से 1 इंसान की मौत हो गई है तो वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। छत गिरने से वहां खड़ी टैक्सियां और कार भी दब गईं हैं।

Read Also: भारत का संसदीय प्रतिनिधि मंडल दोहा में आतंकवाद-रोधी विषय पर आयोजित वैश्विक महिला संसद सम्मेलन में ले रहा है हिस्सा

बता दें, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश की वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कोई दबीं हुईं गाड़ियों में अभी भी फंसा न हो। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read Also: राहुल गांधी बने विपक्ष के नेता,कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर करेंगे चर्चा

अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को हादसे की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट भेजा गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक पोस्ट में कहा कि वे इस मामले पर खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना पर नज़र रख रहा हूं। बचावकर्मी अपना काम कर रहे हैं साथ ही एयरलाइनों को टी1 पर सभी यात्रियों की मदद करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *