Delhi Rain: दिल्ली के पॉश इलाके हुए जलमग्न, बारिश के कारण कालकाजी समेत कई इलाकों में भरा पानी

Delhi Rain in Kalkaji :

Delhi Rain in Kalkaji :दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर तो लगा मानों बाढ़ आ गई हो।दक्षिणी दिल्ली इलाके की कालका जी कॉलोनी के लोग सुबह जब नींद से जागे तो उन्होंने खुद को तीन फीट पानी के बीच पाया।गुस्साए लोगों का कहना है कि उन्हें हर साल इसी तरह के हालात से जूझना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इसे ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की गई है।

दिल्ली  हुई जलमग्न- दिल्ली के कई दूसरे इलाकों में भी लोगो को पानी जमा होने के बाद इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मौसम की पहली भारी बारिश ने सड़कों और अंडरपासों में पानी भरनेे, पानी में फंसी गाड़ियों और लंबे ट्रैफिक जाम जैसी पुरानी तस्वीरों की याद दिला दी है। शहर के लोग पानी के निकलने के सही इंतजाम न किए जाने से भी नाखुश हैं।

Read also-कष्ट निवारण समिति की बैठक, राज्य मंत्री संजय सिंह ने लोगों की शिकायतों का किया मौके पर समाधान

दिल्ली निवासी ज्योत्सना ने बयां किया दर्द – सिर्फ़ 2 घंटे की बारिश के अंदर ऐसा लगता है कि कालकाजी डबल स्टोरी डूब ही ना जाए और ये समस्या आज से नहीं पिछले 15 से 20 साल से चल रही है। लेकिन यहां के नेताओं पर जू तक नहीं रेंग रही है। कान के अंदर बिलकुल कॉटन डाल कर, रूई डाल कर सो गए है,ये जनता कहां जाएगी।किसी को कोई मतलब नहीं किसी को कोई लेना देना नहीं। केवल फोटों खिचवानें नेता के पास आएंगे। कोई होली मिलन समारोह करवाएगा। कोई योग दिवस करवाएगा। तब योगिता सिंह के साथ खड़े हो जाएंगे। लेकिन इस टाइम प्रधान आके नहीं पूछ रहा कि किसी के घर में पानी आया तो कोई नुकसान तो नहीं हुआ।”

Read Also: भारत की नारी सब पर भारी! WHO ने कर दिया साबित, Laziness में भी महिलाएं सबसे आगे…

दिल्ली निवासी नवरतन ने कही ये बात – छह बजे जब हम सो कर उठे पूरा घर पानी से भरा हुआ था। कम से कम दो-ढाई फिट के आस पास पानी था, और जब उठे हम ,तो पूरा सीवर का पानी , गंदा पानी और इतना बुरा हाल की पानी में हल्का- हल्का सा करंट जैसा महसूस होता है ना वैसा था और जब हम बाहर आए और भी हमारे मित्र खड़़े हुए थे और इन्होंने भी शिकायत की है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *