100 महिलाओं को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में एडवांस डिप्लोमा देगी दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने नव गुरुकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर के साथ करार किया है, जिसके तहत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में 20 महीने का एडवांस कोर्स कराया जाएगा।

जिसके लिए 17-30 साल की उम्र की दिल्ली की महिलाएं और ट्रांस महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस करार के तहत डीएसईयू 100 महिलाओं और ट्रांस महिलाओं को सॉफ्टवेयर विकास और कोडिंग में हैंड्स-ऑन लर्निंग का कोर्स कराएगी।

डीएसईयू की वीसी प्रो. नेहारिका वोहरा ने कहा कि औपचारिक और अनौपचारिक प्रणालियों के अपने फायदे हैं। डीएसईयू दोनों व्यवस्थाओं के सर्वश्रेष्ठ आचरण को जोड़ना चाहता है।

नवगुरूकुल न केवल विशेषज्ञता पर ध्यान देते हैं बल्कि अपने छात्रों के जीवन में बदलाव लाने का भी इरादा रखते हैं। इस प्रोग्राम के तहत हम छात्रों के व्यक्तिगत जीवन एवं उनके समुदायों के जीवन को बदलने की भी उम्मीद करते हैं।

प्रोग्राम में दाखिला परीक्षा के माध्यम से होगा। शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए यह प्रोग्राम एक समग्र दृष्टिकोण से बनाया गया है। जिससे प्रोग्राम के पूरा होने तक छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंडस्ट्री में रोजगार के लायक बन सकें।

प्रोग्राम के दौरान सीखे गए कौशल का उपयोग छात्र नवगुरुकुल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कार्यक्रमों में कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिसंबर 2021 से होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *