Delhi Voting: विदेश मंत्री एस. जयशंकर को नहीं मिला वोटिंग लिस्ट में अपना नाम, जानें क्या हो सकती है वजह?

Delhi Voting: Foreign Minister S. Jaishankar did not find his name in the voting list, lok sabha chunav 2024, s jaishankar, lok sabha elections 2024, s jaishankar not name voter list, #Loksabha2024, #LokSabhaElection2024, #SJaishankar, #voting, #Twitter, #Election2024, #election, #EVM, #delhi-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Voting: आज यानी शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लगभग 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहने के बाद पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। बाद में उन्होंने देखा कि उनका वोटिंग सेंटर दूसरा है। उन्होंने दूसरे स्थान पर वोट डाला और लोगों से भी रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील की।

Read Also: Voting Percentage: 8 राज्यों के 58 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक इतने लोगों ने किया मतदान

जानकारी के मुताबिक जयशंकर सुबह तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने गए थे, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। इस दौरान वे वोटिंग के लिए लगभग 20 मिनट तक लाइन में भी खड़े रहे। हालाँकि, जब वोटर लिस्ट में नाम नहीं था, तो घर आ गए। घर आकर फिर से चेक किया। बाद में पता चला कि उनको नाम दूसरे वोटिंग सेंटर पर है, जिसके बाद उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Read Also: Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में बम बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 लोग घायल

उस पोलिंग स्टेशन पर पहले पुरुष मतदाता बनने पर एस. जयशंकर को नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से सर्टिफिकेट भी दिया गया। उसने बताया कि नई दिल्ली के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-04 के पोलिंग स्टेशन नंबर-53 में एस. जयशंकर को वोट दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने खुद सर्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर एक्स सोशल मीडिया साइट पर अपलोड की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *