Delhi Water Crisis : गर्मी में पानी की किल्लत से झुग्गी वाले परेशान,बैराज में भी कम हुआ पानी

Delhi Water Shortage, Delhi Water Level, Delhi Jal Board, Delhi Water News, Yamuna Water Level,

Delhi Water Crisis: भयंकर गर्मी के बीच पानी की कमी (Delhi Water Crisis) दिल्ली वालों के लिए आफत का सबब बनी हुई है. पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके की सफेदा झुग्गियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिन टैंकरों से पानी पहुंचता है, वे भी पूरे भरे नहीं आते। लगभग रोजाना ही लोग सुबह से टैंकरों से पानी लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं। पहले पानी लेने को लेकर कभी कभी झगड़ा भी हो जाता है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को चिट्ठी लिखकर पानी देने की मांग की है।

Read also- Kangana Ranaut Reaction: रवीना टंडन के मारपीट मामले पर आया कंगना का रिएक्शन, कहा- 5-6 लोग और होते तो…

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिल्ली सरकार के इस आरोप को खारिज कर दिया कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा दिल्ली को तय शर्तों से ज्यादा पानी दे रहा है।दिल्ली के वज़ीराबाद बैराज में मौजूदा जल स्तर करीब 670 फीट है, जो सामान्य से 4.5 फीट कम है।

Read also- Heeramandi The Diamond Bazaar : नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगा ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का दूसरा सीजन

दिल्ली के निवासी किशन ने कहा कि पानी की समस्या सिर्फ एक गाड़ी आता है। एक गाड़ी में इधर वाले का पूरा होगा, या उधर वाले का पूरा होगा। एक गाड़ी में कम से कम मान कर चलिए एक हजार आदमी से ऊपर है, तो उसमें एक गाड़ी में क्या भला होगा और उसमें भी क्या है, पानी के चक्कर में दो लोग लड़ाई झगड़ा होता है कभी लड़ीज भी लडाई करती है कभी मर्द से भी हो जाती है, तो इस समस्या का हल कैसे होगा। एक गाड़ी में किसका भला होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *