Diabetes: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को है डायबिटीज का खतरा, देखें रिपोर्ट

Diabetes: Men are more at risk of diabetes than women. diabetes,diabetes in men study,women diabetes,diabetes study,Men at higher risk of developing problems because of diabetes,diabetes research, #Diabetes, #heart, #heartattack, #health, #healthylifestyle, #healthcare-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Diabetes: अक्सर ये सुनने में आता ही हर तीसरा व्यक्ति डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित है। डायबिटीज से पीड़ित लोगों को लेकर एक अध्ययन किया है। जिसमें महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की तुलना में इसकी वजह से स्वास्थ्य समस्याओं का अधिक खतरा होता है। सिडनी यूनिवर्सिटी (Sidney University) के शोधकर्ताओं ने बताया कि मधुमेह से पीड़ित लोगों में दिल, पैर, किडनी और आंखों की बीमारियां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक देखी गईं हैं।

Read Also: Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन में हुए अग्निकांड से बचकर निकले 30 लोगों ने सुनाई अपनी आपबीती

बता दें, 25,713 लोग इस अध्ययन में शामिल हुए। इनमें से सभी की उम्र 45 वर्ष से अधिक थी और उनमें टाइप 1 या टाइप 2 मधुमेह था। सर्वे के माध्यम से लोगों में डायबिटीज से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर 10 साल की निगरानी की गई। इसके बाद, यह डाटा उनके मेडिकल रिकॉर्ड में जोड़ा गया। शोधकर्ताओं ने 25,713 लोगों की स्टडी में 44 प्रतिशत पुरुषों में स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर सहित कार्डियोवस्कुलर कॉम्पलिकेशन पाया। वहीं, इन बीमारियों का खतरा 31 प्रतिशत महिलाओं में था।


स्टडी के अनुसार, डायबिटीज से पीड़ित 25 प्रतिशत पुरुषों में पैर से जुड़ी समस्याएं थीं। वहीं, ये संख्या महिलाओं में 18 प्रतिशत है। वहीं, मधुमेह से पीड़ित 35 प्रतिशत पुरुषों को किडनी की बीमारी की समस्या थी। डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में भी यह आंकड़ा 25 प्रतिशत था। शोधकर्ताओं ने पाया कि डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों में महिलाओं की तुलना में दिल की बीमारी की आशंका 51 प्रतिशत अधिक थी। साथ ही मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में किडनी की बीमारी होने की आशंका 55 प्रतिशत अधिक पाई गई।

Read Also: Rajkot Game Zone Fire:अग्निकांड मामले में घटनास्थल पर पहुंचे Harsh Sanghvi, शुरू हुई जांच

इसके अलावा, डायबिटीज से पीड़ित लोगों में पैर की बीमारी होने की संभावना 47 प्रतिशत थी। लेकिन आंखों की बीमारी के मामले में पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर बहुत कम पाया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि 57% पुरुषों और 61% महिलाओं में आंखों की समस्याएं हो सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *