मुंबई के घरेलू क्रिकेटर ने की आत्महत्या, IPL में सेलेक्शन नहीं होने पर उठाया कदम !

मुंबई के एक क्लब क्रिकेटर ने सोमवार की रात अपने मलाड (पूर्व) स्थित घर पर सुसाइड कर ली। दोस्त के अनुसार करन तिवारी नामक इस खिलाड़ी ने आत्महत्या की है। दोस्त ने बताया कि आइपीएल की आठ टीमों में से किसी में भी जगह नहीं बना पाने से खासा निराश था।

अगर साथी खिलाड़ियों की मानें तो क्रिकेटर करन तिवारी को लोकल क्रिकेट में जूनियर डेल स्टेन का नाम दिया गया था। करन का एक्शन और कद काठी साउथ अफ्रीकाई दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलती थी।


27 वर्षीय करन तिवारी के घर वालों ने बताया जब उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक, रात को साढ़े दस बजे गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में करन तिवारी ने सुसाइड किया है। पुलिस ने ADR (Accidental Death Report) दर्ज कर ली है। कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है, “हमने एडीआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।”

पुलिस के सूत्र ने बताया, “करन ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आइपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद वह उदास था। उसके दोस्त ने करण की बहन को सूचित किया जो उसी शहर में रहती है। उसकी बहन ने उसकी मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करन को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था।”

Also Read- IPL 2020 से पहले झटका, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव

क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन ?

बीसीसीआइ के नियमों के अनुसार केवल वे खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी आयु वर्ग में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व किया है, वे आइपीएल नीलामी में प्रवेश करने के लिए पात्र हैं, लेकिन करन ने कभी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी, लिस्ट या टी20 मैच नहीं खेला था। हालांकि, करन अक्सर आइपीएल टीमों के लिए वानखेड़े में पिछले सीजन में गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन उनको मौका इसलिए नहीं मिला, क्योंकि बीसीसीआइ के नियमों पर वे खरे नहीं उतरते थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *