डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों से हटाया यात्रा प्रतिबंध

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ब्राजील, ब्रिटेन, आयरलैंड सहित कई यूरोपीय देशों पर से कोविड 19 के चलते लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया है। ये आदेश 26 जनवरी से लागू हो जाएगा।

ट्रंप ने ये आदेश ऐसे समय में दिया है, जब अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2.4 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ट्रंप द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेश के अनुसार, मैं डोनाल्ड ट्रंप संविधान द्वारा दी गई शक्तियों और अमेरिका के कानून के अनुसार, शेनगेन जोन में आने वाले 26 यूरोपिय देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाता हूं।

आदेश में ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील जैसे देशों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया गया है। इसमें कहा गया है कि ये अब अमेरिका के हितों के लिए हानिकारक नहीं हैं।

यह आदेश 26 जनवरी को रात के 12 बजकर एक मिनट से प्रभावी हो जाएगा। हालांकि, जो बाइडन की प्रेस सेक्रेटरी ने इसका विरोध किया है।

Also Read सऊदी अरब के जाजान में विस्फोट में तीन नागरिक घायल

बाइडन की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकची ने ट्वीट कर कहा कि हमारी मेडिकल टीम की सलाह पर, प्रशासन इन प्रतिबंधों को 26 जनवरी से हटाने का इरादा नहीं रखता है।

महामारी से हालात बदतर होते जा रहे हैं और दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का समय नहीं है।

कोविड-19 के प्रसार को और कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के आसपास सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं।

बता दें कि ट्रंप बुधवार को अपना पद छोड़ देंगे। वहीं, यह आदेश उनके कार्यकाल समाप्त होने के लगभग एक हफ्ते बाद प्रभावी होगा, जिसपर बाइडन प्रशासन ने रोक लगाने का एलान किया है।

पिछले हफ्ते, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के प्रमुख ने सभी हवाई यात्रियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में 26 जनवरी से प्रवेश करने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट या संक्रमण से रिकवरी का प्रमाण पेश करने की आवश्यकता वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *