Ecuador में कोरोना के 741 नए मामले, 46 की मौत

क्वीटो: इक्वाडोर में पिछले 24 घंटों के दौरान को कोविड-19 के 741 नए मामले दर्ज किए गए तथा 46 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।सार्वजिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार, देश में इस महामारी से अब तक 109,030 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6368 मरीजों ने इसके कारण जान गंवाई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में इनमें से 22.7 यानी 22,683 मामले उत्तर-मध्य प्रांत पिचिंचा में दर्ज किए गए हैं। इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो इसी प्रांत में स्थित है।

घनी आबादी वाले क्वीटो शहर में सोमवार तक इस संक्रमण के 20,498 मामले दर्ज किए गए थे तथा 144 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

Also read Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin

विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से संक्रमित होने  वालों की संख्या 2.38 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,777,684 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 178,486 लोगों की मौत हो चुकी है।ब्राजील में अब तक 3,669,995 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 116,580 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 963,655 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,524 लोगों ने जान गंवाई है।

Also read पुलवामा हमले के आरोपियों पर NIA ने कसा शिकंजा

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 613,017 संक्रमित हुए हैं तथा 13,308 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पेरू संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ चुका है और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख को पार कर 600,438 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 27,813 हो गई हैं।

ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 329,821 हो गई है और 41,535 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 309,768 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,722 लोगों की मौत हो चुकी है।

Also read LAC पर भारत की तैयारी, कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलों संग जवान तैनात

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बंगलादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 299,628 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,028 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 293,711 संक्रमित हुए हैं तथा 6267 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जाने वालों की संख्या 10 हजार के करीब यानी 9996 पर पहुंच गयी है, कनाडा में 9136, इंडोनेशिया 6858, इक्वाडोर में 6368, नीदरलैंड में 6225, स्वीडन में 5814, मिस्र में 5298, बोलीविया में कोरोना के संक्रमण से 4664 लोगों की जान चली गयी है और चीन में 4712, रोमानिया में 3272, फिलिपींस में 3038, ग्वाटेमाला में 2594, यूक्रेन में 2362, स्विट्जरलैंड में 2001, पोलैंड में 1955, पनामा में 1919, पुर्तगाल में 1805, आयरलैंड में 1777 और होंडुरास में 1654 लोगों की मौत हो चुकी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *