हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दिया ये बयान

सोनीपत। कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। स्कूल कब खुलेंगे और बच्चे कब से स्कूल जा सकेंगे ये एक सवाल बना हुआ है, क्योंकि अभी तक बाजार में कोरोना की कोई दवा सामने नहीं आई है। वहीं हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि माहौल ठीक होने पर ही स्कूल खुलेंगे।

आपको बता दें, शनिवार को एक निजी स्कूल के द्वारा स्कूल को कोविड-19 फ्री बनाए जाने के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सोनीपत पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा में स्कूल खोले जाने के सवाल पर कहा कि लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेवारी का ध्यान रखा गया, वहीं सरकार स्कूलों को माहौल ठीक होने पर ही खोलेगी।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन स्कूल तभी खुलेंगे जब माहौल बच्चों के अनुकूल और सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी जरूरी है ऐसे में जल्द ही विशेषज्ञों की राय लेकर सरकार इस पर फैसला करेगी। वहीं प्रदेशभर में दो दिन के वीकली लॉकडाउन के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन पर भी उन्होंने कहा कि सरकार जनता और व्यापारियों के हित में ही कदम उठा रही है पहले भी एक दिन दुकानें बंद होती थी ऐसे में 1 दिन और बंद करने से व्यापार बंद नहीं होगा। साथ ही मंत्री जी ने नसीहत दे डाली कि कोरोना से डरने की बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है।

कंवर पाल गुर्जर ने दो टूक कहा कि सरकार फिलहाल बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर स्कूलों को खोलने के मूड में नहीं है। स्कूल खोलना भी जरूरी है लेकिन सरकार ने कई बार बड़ी क्लासेज के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया है लेकिन जैसे ही सरकार तैयारी करती हैं कोरोना पैर पसारने लगता है। ऐसे में सरकार को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विशेषज्ञों की राय लेकर इस पर सरकार विचार करेगी कि आखिर स्कूल कब खोले जाएं।

वहीं सोनीपत के बरोदा में उपचुनाव के मद्देनजर लगातार मंत्री विधायकों सांसदों और राजनेताओं के पहुंचने और कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कोरोना वायरस से बचाव सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की सावधानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता के बीच नहीं जाता बल्कि जनता की भलाई के लिए ही जाता है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह कई प्रोग्राम में जाते हैं ऐसे में उनका निजी स्वार्थ कुछ नहीं है।

सोनीपत कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल के कोविड-19 फ्री स्कूल करने के इंतजामों की भी प्रशंसा की और कहा कि इससे अभिभावकों का मनोबल बढ़ेगा। कार्यक्रम में सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री कविता जैन, विधायक और बीजेपी के जिला अध्यक्ष मोहनलाल , गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत उपायुक्त समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter