लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन, झूठ साबित हुए राजनैतिक विशेषज्ञों के दावे

Election: Nitish Kumar performed brilliantly in Lok Sabha elections, claims of political experts proved false, politics news in hindi, bihar, nitish kumar, narendra modi, bjp, jdu, loksabha election 2024, #politics, #delhi, #Bihar, #JDU, #NDA, #BJPGovernment, #NarendraModi, #NitishKumar, #LokSabhaElection2024, #election, #Election2024, #Congress, #political-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Election: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कई राजनैतिक विशेषज्ञों ने कहा कि था नीतीश कुमार का राजनैतिक करियर खत्म हो गया है। बार-बार पाला बदलने की वजह से उन्हें कई पूर्व सहयोगियों ने “पलटू राम” तक कह दिया। कई लोग तो यहां तक कह रहे थे कि 2024 का लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार के राजनैतिक करियर का आखिरी चुनाव होगा। लेकिन इन सभी दावों के उलट लोकसभा चुनाव के नतीजों ने विपक्ष के साथ-साथ उनके सहयोगियों को भी चौंका दिया।

Read Also: राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को मनोनीत किया नामित प्रधानमंत्री

बता दें, राजनैतिक विश्लेषक प्रेम कुमार मणि ने नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर कहा, जब 2005 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, तो उनके पास पहले से ही तैयार एजेंडा था। इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय को छोटे वर्ग तक सीमित कर दिया था, जिसे बाद में नीतीश कुमार ने इसे आगे बढ़ाया। इस विस्तार का मतलब सिर्फ जाति जनगणना नहीं है; इसमें महिलाएं, दलित और मुसलमान भी शामिल हैं। नीतीश कुमार ने उनके लिए काम किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी स्तरों पर पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन किया था।


उन्होंने आगे कहा कि इन कोशिशों की वजह से सामाजिक क्रांति आई और समाज के निचले तबके की महिलाएं राजनीति में शामिल हुईं, आशा, दलित मित्र, साइकिल और पोशाक योजना और शराबबंदी कानून जैसी योजनाओं ने समाज पर काफी असर डाला है। राजनीति में नीतीश कुमार की चुनौतियों को लेकर राजनैतिक विश्लेषक प्रो. नवल किशोर चौधरी ने कहा, वे (नीतीश कुमार) पिछले 20 साल से सत्ता में हैं, जिसमें ज्यादातर समय वे बीजेपी के साथ सत्ता में रहे। सिर्फ दो-तीन साल को छोड़कर।

Read Also: एनडीए की बैठक में पहुंचे नरेंद्र मोदी, संविधान की प्रति के सामने सिर झुकाया

जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी ने लोकसभा चुन के नतीजों को लेकर कहा, हमने साफ तौर पर कहा था कि चुनाव के परिणाम उन लोगों को करारा जवाब हैं, जिन्होंने कहा था कि ये नीतीश कुमार के लिए राजनैतिक करियर का अंत है। परिणाम बताते हैं कि नीतीश कुमार में अभी भी वही क्षमता है, जो 2005 और 2010 में थी। लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को और मजबूत बना दिया है। वे लोग जो कह रहे थे कि नीतीश कुमार का राजनैतिक करियर खत्म हो जाएगा। आज वही लोग उनकी राजनैतिक ताकत के कसीदे पढ़ रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *