शिवराज सिंह चौहान ने लिया जीत का सर्टिफिकेट, लोगों और कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

Election Result: Shivraj Singh Chauhan took the certificate of victory, thanked the people and workers, Lok Sabha Election 2024, Vidisha News, BJP Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh News, lok sabha chunav, lok sabha chunav results, mp lok sabha chunav result, mp lok sabha election result, mp lok sabha chunav result, madhya pradesh lok sabha chunav result, mp lok sabha chunav 2024 result, mp lok sabha chunav result 2024, mp lok sabha chunav result 2024, lok sabha chunav result live, lok sabha chunav result 2024 live, lok sabha chunav results 2024, lok sabha chunav results news, lok sabha chunav 2024, ,lok sabha election 2024 result, #LokSabhaElection2024, #election, #ElectionResults, #MadhyaPradesh, #ChunavKaParv, #ShivrajSinghChouhan, #NarendraModi, #politics, #PoliticalNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Election Result: मध्य प्रदेश की विदिशा विधानसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 4 जून को अपना जीत का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया। पूर्व मुख्यमंत्री को 11,16,460 वोट मिले, जबकि दो बार सांसद रह चुके कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 2,95,052 वोट मिले।

Read Also: मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों कहा कांग्रेस की सफलता का श्रेय सोनिया, राहुल और प्रियंका को जाता है ? जाने

बता दें, विदिशा से चौहान की ये छठी जीत है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (1991), सुषमा स्वराज (2009 और 2014) और रामनाथ गोयनका (1971) में सांसद रह चुके हैं। शिवराज सिंह ने राज्य में भारी जीत के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा, जब उनसे पीएम चेहरे के रूप में उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी ने 4 जून को मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है।

Read Also: सरकार ने 2023-24 के लिए गेहूं उत्पादन के अनुमान को संशोधित कर रिकॉर्ड 11.29 करोड़ टन किया

विदिशा लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन में ये संकल्प था कि पिछली बार थोड़ी कसर रह गई थी। 2014 में 27 जीते थे, 2019 में 28 जीते थे, एक 37 हजार वोटों से रह गई थी, कसक भी थी और मन में यही संकल्प था कि इस बार 29 में से 29 सीटें जीतेंगे। इसलिए विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद मैं छिंदवाड़ा गया था। भारतीय जनता पार्टी के राज्य नेतृत्व ने बहुत अच्छा काम किया और बहुत अच्छी योजना बनाई। कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया, जनता का आशीर्वाद मिला, जिसके कारण 29 कमल के फूलों की माला मोदी जी को पहनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़ता हूं, मैं सिर्फ कार्यकर्ता हूं। नरेंद्र मोदी थे प्रधानमंत्री, हैं और वहीं रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *