England ने पारी व 76 रनों से की जीत हासिल, India की करारी हार

नई दिल्लीः इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हरा दिया, इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत की दूसरी पारी सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई।

भारतीय टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारत की पहली पारी मात्र 78 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रन की बढ़त हासिल की थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है।

सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाएगा। तीसरे दिन नाबाद लौटे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज चौथे दिन के पहले ही सेशन में पैवेलियन लौट गए।

पुजारा शतक से चूके और 91 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बन गए। उन्होंने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।

Also Read England के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर का 86 साल की उम्र में निधन, ICC ने किया शोक व्यक्त

पुजारा ने 189 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए। इसके बाद विराट ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह भी 55 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 10 रन बनाए और उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 5 विकेट पर 239 रन हो गया। ऋषभ पंत से काफी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह मात्र 1 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर क्रेग ओवरटन को कैच थमा बैठे।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 रन बनाए। उन्हें क्रेग ओवरटन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

जडेजा ने 25 गेंदों पर 30 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रॉबिन्सन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *