ENGvsPAK- तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन, शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी !

साउथैम्पटन- इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेल जा रहे तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही निराशाजनक रही। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 583 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की और फिर पाकिस्तान की पहली पारी को 273 रन पर ढेर कर दिया। मेहमान टीम फॉलोऑन भी बचाने में नाकाम रही और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई।


वहीं गेंदबाजों की लचर गेंदबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई है। लचर गेंदबाजी के बाद खस्ता हाल बल्लेबाजी को देखते हुए पूर्व गेंदबाज ने टीम की आलोचना की। अख्तर के अनुसार पाकिस्तान किसी क्लब टीम की तरह प्रदर्शन कर रही है।

पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या सिखाया जा रहा है ?

उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या सिखाया जा रहा है। कोई योजना नजर नहीं आ रही। नसीम शाह एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी कर रहे हैं। कोई धीमी गेंद नहीं, कोई बाउंसर नहीं। हम नेट गेंदबाज नहीं हैं बल्कि टेस्ट मैच खेल रहे हैं। समझ नहीं आ रहा कि गेंदबाजों में आक्रामकता नजर क्यों नहीं आ रही।”

मैच का संक्षिप्त विवरण !

पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जैक क्राउले और जोस बटलर की बेमिसाल साझेदारी के दम पर 583 रन की बड़ा स्कोर बनाकर पारी घोषित की। तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम महज 273 रन पर सिमट गई और मेजबान के बनाए स्कोर से 310 रन पीछे रह गई। पाकिस्तान की तरफ से अजर अली ने शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्राउले ने 267 रन बनाए तो बटलर ने 152 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 359 की साझेदारी निभाई।


पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए। यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां मौका रहा जब उन्होंने किसी एक पारी में 5 विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 जबकि क्रिस वोक्स और डॉम बेस ने 1-1 विकेट निकाले। चौथे दिन यह तय होगा की इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाएगी या नहीं।

Also Read- साक्षी मलिक का पीएम से सवाल, ऐसा कौनसा पदक जीतकर लाउं जो अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए !

ताजा समाचार के अनुसार चौथे दिन लंच तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं। अभी भी पारी की हार को टालने के लिए मेहमान टीम को 269 रन और बनाने होंगे। वहीं सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड 1-0 से आगे है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब सीरीज जीतने का तो कोई आसार नहीं दिख रहा लेकिन इस मैच में कल आखिरी तक बल्लेबाजी करते हुए हार को टालते हुए सम्मान बचाने का मौका जरूर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *