नई दिल्ली, (अनमोल कुमार): राजधानी दिल्ली में स्पेशल 26 मूवी की तर्ज पर एक कारोबारी के घर में फर्जी रेड का मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि शुरुआत में एंटी करप्शन टीम बताकर रेड करने के लिए घर में घुस गए। लेकिन जब कारोबारी को रेड करने वालों पर शक हुआ तो उन्होंने उनकी पहचान पूछी जिस पर वह घबरा गए और कारोबारी के घर से निकलने की कोशिश करने लगे लेकिन कारोबारी ने शोर मचा दिया जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से मौके से एक महिला सहित चार लोग पकड़े गए।
यह पूरा मामला राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थित नवीन शाहदरा से सामने आया है। यहां थाने की दीवार से लगे एक घर में कुछ अज्ञात लोगों ने अपने आपको एंटी करप्शन ऑफिसर बताकर कमल गुप्ता नाम के मनी एक्सचेंजर कारोबारी के घर पर छापा मारा। इस दौरान करीब 17 से 18 लोग कारोबारी के घर में जबरन घुस आए और उनके घर में रखे सामान को चेक करने लगे इसमें बताया जा रहा है कि, घर के अंदर से बड़ी संख्या में नगदी भी मिली है।
लेकिन कारोबारी कमल गुप्ता को एंटी करप्शन से आए हुए अधिकारियों पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उनकी पहचान जानने की कोशिश की जिस पर वह सटपटा गए और वहां से निकल भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कारोबारी कमल गुप्ता ने शोर मचा दिया और जिसके बाद आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंच गए जिस में मौके पर एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ लिया है फिलहाल पुलिस चारों से शाहदरा थाने के अंदर पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह लोग कौन थे और कहां से आए थे।
वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की बोलेरो गाड़ी में यह लोग आए और दिखने में भी पंजाब के रहने वाले लग रहे हैं। हालांकि इस मामले में जिले के डीसीपी सत्यम सुंदरम अभी कुछ कहने से बच रहे हैं फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह लोग कोन हैं, और इस घर को ही क्यो अपना निशाना बनाने आए थे फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
