घरेलू उड़ानों का किराया 24 फरवरी तक रहेगा लागू

घरेलू उड़ानों के लिए फेयर बैंड में कोई बदलाव नहीं करते हुए इन्हें 24 फरवरी तक के लिए जस का तस रखा गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से ही इस बात की जानकारी दी गई है कि ये बैंड 24 फरवरी तक बढ़ाया गया है। ये किराया बैंड इस साल 21 मई से प्रभावी हो गया था

इस महीने की 1 तारीख को दैनिक यात्री यातायात 2.05 लाख तक पहुंच गया है। जब इस साल मई में घरेलू विमानन क्षेत्र खोला गया, तो विमान सेवाएं सामान्य क्षमता के 33 प्रतिशत तक उड़ान भरने में सक्षम थीं। उस समय डेली ट्रैफिक औसतन लगभग 30 हजार था। 26 जून से इस कैप को बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया गया। इस टोपी को 2 सितंबर से 60 प्रतिशत तक संशोधित किया गया। मौजूदा समय में एयरलाइंस अपनी क्षमता का 60 प्रतिशत तक काम कर सकती हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय हर रोज़ ट्रैफ़िक की निगरानी कर रहा है और उम्मीद है कि त्यौहारी सीज़न की वजह से ट्रैफ़िक में और बढ़ोतरी होगी। यात्री यातायात बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में ऊपरी कैप को सामान्य क्षमता के 70-75 प्रतिशत तक संशोधित किया जाएगा।

 

डीजीसीए की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर ए में कम से कम 2000 रुपये और अधिक से अधिक 6000 रुपये का टिकट लगेगा। सेक्टर बी में कम से कम 2500 रुपये और अधिक से अधिक 7500 रुपये का टिकट लगेगा। सेक्टर सी में ककम से कम 3000 रुपये और अधिकतम 9000 रुपये का टिकट लगेगा। सेक्टर डी में कम से कम 3500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये का टिकट लगेगा। सेक्टर ई में कम से कम 4500 रुपये और अधिक से अधिक 13000 रुपये का टिकट होगा। सेक्टर एफ में कम से कम 5500 रुपये और अधिकतम 15,700 रुपये का टिकट लगेगा। सेक्टर जी में न्यूनतम 6500 रुपये और अधिकतम 18,600 रुपये का टिकट लगेगा।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *