केंद्र के प्रस्ताव को लेकर संतुष्ट नही किसान, किया बड़े आंदोलन का आगाज

किसान आंदोलन जैसे जैसे लगातार तेज होता दिख रहा है वैसे ही उनकी मांग भी  तेज होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि बीते बुधवार केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बैठक बुलाई थी जिसमें कृषि मंत्री सहित कई लोग शामिल थे ।

बैठक के बाद प्रशासन ने  एक प्रस्ताव जारी किया जिसमें केंद्र ने कहा है कि MSP और APMC मंडियां जारी रहेगी जिसे किसानों ने ठुकरा दिया है ।किसानों ने  केंद्र का प्रस्ताव  ठुकराते हुए  कहा है कि वह अब  कानून खत्म होने से नीचे वह  कुछ भी नही मानेंगे ।

वही केंद्र का कहना है कि  कानून  को पूरी तरह से खत्म नही किया जा सकता उसमें केवल संशोधन करके कुछ बदलाव किया जा सकता है जिस पर किसान राजी नहीं है  किसान कानून हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

ALSO READ-MSP जारी रहेगा और APMC मंडियों को नहीं हटाया जाएगा: नरेंद्र सिंह तोमर

किसान के इस बर्ताव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बड़ा दी है ताकि किसान उग्र ना हो सके और अगर होते भी हैं तो तुरंत किसान पर कार्रवाई के प्रबंध  पुलिस  ने तेज कर दिए हैं ।

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज  4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें  वह  कृषि कानून को लेकर सरकार का पक्ष  रखेंगे । लेकिन किसानों ने अभी से 14 दिसम्बर  को  आंदोलन का आगाज कर दिया ।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *