जूता उद्योगपतियों को हरियाणा सरकार का तोहफा, बनेगा देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क

Footwear industry: जूता उद्योगपतियों को हरियाणा सरकार का तोहफा | Total tv,

बहादुरगढ़, (योगेन्द्र सैनी): जूता उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को हरियाणा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनाया जाएगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा रोहतक में 500 एकड़ जमीन पर फुटवेयर पार्क बनाने की घोषणा का बहादुरगढ़ के जूता इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों ने स्वागत किया है। उद्योगपतियों का कहना है कि बहादुरगढ़ में अब तक देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क था। जहां न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक भी जूते की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनेगा। तो चाइना से जूता इंपोर्ट पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उद्योगपतियों ने हरियाणा सरकार और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इस तोहफे के लिए आभार व्यक्त किया है।

बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जग्गा ने बताया कि रोहतक में 500 एकड़ जमीन पर देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनने जा रहा है। उद्योगपतियों को यहां पर तमाम तरह की सुविधाएं देने का वायदा सरकार की तरफ से किया गया है। उन्होंने बताया कि रोहतक के फुटवियर पार्क में बनने वाली फैक्ट्रियों में एक तरफ जूता उद्यमियों को प्लाट खरीदने पर 80% स्टांप ड्यूटी में छूट का वायदा सरकार की तरफ से किया गया है। तो वही यहां बनने वाली फैक्ट्रियों में 10% जगह पर लेबर के लिए रिहायशी क्वार्टर बनाने की भी छूट देने का दावा सरकार की तरफ से किया गया है। ऐसा होने से लेबर फैक्ट्री के अंदर ही रहकर काम कर सकेगी और ज्यादा प्रोडक्शन करने में सहयोग दे सकेगी। Footwear industry

सुभाष जग्गा ने बताया कि रोहतक में बनने वाले फुटवियर पार्क में 450 मीटर से 20 एकड़ तक के प्लाट उद्योगपति खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं प्लाट की पेमेंट 45 दिन के अंदर करने पर 10% डिस्काउंट का फायदा भी उद्योगपतियों को दिया जाएगा। बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर एसजीएसटी में जूता उद्योगपतियों को रियायत देने की मांग की थी। जिस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें एसजीएसटी में 50% रियायत देने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति देने का आश्वासन भी उद्योगपतियों को मिला है। Footwear industry

बहादुरगढ़ की एक जूता फैक्ट्री के मालिक पवन जैन ने बताया कि रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। बहादुरगढ़ और रोहतक में पहले ही जूते बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर खुले हुए हैं। जहां से कोर्स करने के बाद प्रदेश के युवा आसानी से 20 से 25 हजार रुपये की नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल अकेले बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क से 20 से 22 हजार करोड़ रुपए का व्यापार उद्योगपति करते हैं। अब रोहतक में जब देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क बनने जा रहा है। तो यह व्यापार और भी ज्यादा बढ़ेगा। अकेला बहादुरगढ़ देशभर में 60% से ज्यादा लोन लेदर शूज की सप्लाई करता है। इसके बावजूद भी चाइना से जूता इंपोर्ट किया जाता है। रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनने पर चाइना पर निर्भरता कम होगी और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। Footwear industry

प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में नई नई योजनाएं ला कर उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। एक तरफ जहां व्यापार को बढ़ावा देकर उद्योग पतियों को संपन्न बनाया जा रहा है। तो वहीं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाकर उद्योगपति भी रोजगार के भी नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। बहादुरगढ़ में 380 एकड़ जगह पर फुटवियर क्लस्टर स्थापित किया गया है। यहां 1000 से ज्यादा जूता कंपनियां चल रही है। रोहतक में देश का सबसे बड़ा फुटवेयर पार्क बनने पर इन फैक्ट्रियों की संख्या और प्रोडक्शन में ग़ज़ब का इजाफा होने की उम्मीद है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *