बाल विकास मंत्री Anila Bhediya के पति और पूर्व IG Ravindra Bhediya का निधन

रायपुर/बालोद (नीरज तिवारी)। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री के पति और सेवानिवृत्त आईपीएस का रविवार देर रात निधन हो गया।
मंत्री अनिला भेड़िया के पति अपने आईपीएस कार्यकाल के दौरान रायपुर में आईजी भी रह चुके हैं। देर रात रायपुर के मंत्री निवास में हृदयाघात के चलते उनका निधन हुआ।
मृतक के शव को उनके गृहग्राम पीपरछेड़ी लाया गया है। सुबह 10:30 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने श्रद्धांजलि दी।

Also Read IIT-JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा हुई, ऐसे देखें रिजल्‍ट

बता दें, एक सप्ताह पहले ही रविन्द्र भेड़िया कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर लौटे थे। रिटायर होने के बाद वो बालोद क्षेत्र में लगातार सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय थे। 3 साल पहले ही में आईजी पद से रविन्द्र भेड़िया रिटायर हुए थे।

उस दौरान उनके चुनाव लड़ने की अटकलें भी लग रही थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, उनके स्थान पर उनकी पत्नी अनिला भेड़िया को कांग्रेस ने डौंडीलोहारा से उम्मीदवार बनाया। अनिला भेड़िया सीट से जीती भी और बाद में मंत्री भी बनाई गई।

रविन्द्र भेड़िया को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था, जिससे स्वस्थ्य होकर वो पिछले सप्ताह ही घर लौटे थे, जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से स्वस्थ्य थे।

कल वो रायपुर स्थित मंत्री बंगले में परिवार के सभी लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वो उठकर वाथरूम गए, जहां उन्हें अटैक आ गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े।

परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद अब शव को परिजन डौंडीलोहारा स्थित पैतृक गांव ले गए हैं, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भेया बिलासपुर, रायगढ़ में लंबे समय तक एडीशनल एसपी रहे। बस्तर पोस्टिंग के दौरान नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी से कार्रवाइयां की।

नारायणपुर एसपी रहने के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर उनकी गाड़ी उड़ा दी थी। वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। लंबे समय तक वे अस्पताल में रहे। स्वास्थ्य होकर लौटने के बाद फिर से नक्सली ऑपरेशन में जुट गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *