अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी दिल्ली पुलिस, ठक ठक गैंग और गुलेल गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने ठक ठक गैंग और गुलेल गैंग के चार लुटेरों को धर दबोचा है। ये गैंग साउथ दिल्ली इलाके में गुलेल के जरिए गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनके अंदर रखा कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इस गैंग ने एम्स एक डॉक्टर के साथ भी इसी मोडस ऑपरेंडी के तहत लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

आपको बता दें, दिल्ली में गुलेल गैंग और ठक ठक गैंग का आतंक लगातार जारी है। साउथ दिल्ली हो या फिर सेंट्रल दिल्ली हर रोज ठक ठक गैंग और गुलेल गैंग के लुटेरे बेहद शातिराना तरीके से लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक के नीचे से रफूचक्कर हो जाते हैं। लेकिन काफी मशक्कत के बाद साउथ दिल्ली जिला पुलिस की मैदान गड़ी थाने की पुलिस ने ठक ठक गैंग और गुलेल गैंग के चार शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। इस गैंग की मोडस ऑपरेंडी ये है कि ये गैंग ऑटो के जरिए साउथ दिल्ली इलाके में घूमता है और इनको अगर किसी गाड़ी में कीमती सामान दिखता है तो इस गैंग के लुटेरे गुलेल के जरिए उस गाड़ी का शीशा तोड़ते है और फिर उसमें से कीमती सामान चुराकर मौके से फरार हो जाते है।

दरअसल, बीती 2 तारीख को दिल्ली के गार्गी कॉलेज के बाहर एम्स के एक डॉक्टर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का शीशा तोड़कर लुटेरों ने डॉक्टर का एप्पल का लैपटॉप और आईपैड लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद डॉक्टर ने मैदान गढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और वारदात के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को एक सीसीटीवी में बिना नंबर प्लेट का ऑटो दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उस ऑटो ड्राइवर को धर दबोचा और फिर उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके तीन और साथियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से तीन एप्पल के लैपटॉप समेत आठ लैपटॉप, 3 एप्पल के टैब, एक एप्पल का आईफोन समेत 10 मोबाइल, करीब एक दर्जन लैपटॉप बैग और कई सामान बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए चारों लुटेरों में पहले का नाम मोहम्मद जाकिर है इसके ऊपर इसी मोडस ऑपरेंडी के तहत पुराने करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं, दूसरे का नाम अंकित है इसके ऊपर भी पुराने 10 मुकदमे दर्ज है, तीसरे का नाम अजय है यह क्राइम की दुनिया में अभी इंटर्नशिप कर रहा है। अजय मोहम्मद जाकिर और अंकित के साथ लूटपाट लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। चौथे का नाम मुकेश है जो हिसार का रहने वाला है। मुकेश मोहम्मद जाकिर अंकित और अजय के द्वारा लूटपाट का सामान खरीदता है और आगे बेचता है। पुलिस ने मुकेश को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। इन चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि साउथ दिल्ली इलाके में लूटपाट की वारदातों में कुछ हद तक लगा जरूर लगेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter