15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी Booster Dose, सरकार का ऐलान

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में कोरोना बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है। 75 दिनों तक ये व्यापक अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के फैसले की जानकारी दी है। देश में नए सिरे से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की मुफ्त बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। 15 जुलाई से इसके लिए विशेष अभियान शुरू होगा। 75-दिवसीय इस अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की मुफ्त अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।

दरअसल, इस समय देश में रोजाना 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी को टीका लगे और समय रहते लगे, इसे देखते हुए सरकार ने बूस्टर डोज को 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए फ्री कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक बूस्टर डोज का ये व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

Also Read राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां हुई तेज, 18 जुलाई को होना है चुनाव

केन्द्र सरकार का ये फ्री में बूस्टर डोज देने वाला फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं लेकिन बूस्टर डोज लेने में लापरवाही दिखाई जा रही है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े और वे आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, इसलिए सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में ही बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। कुछ दिन पहले सरकार ने बूस्टर डोज लेने के अंतराल को भी घटा दिया था। पहले दो डोज लेने के 9 महीने बाद ही कोई बूस्टर लगवा सकता था, लेकिन अब उस समय को भी 6 महीना कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले कोरोना काल मे केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी मददगार साबित हुए।

Also Read Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति गोटबाया सैन्य जेट से भागे मालदीव, भारतीय उच्चायोग ने जारी किया बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार ने अमृत महोत्सव के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने का फैसला किया है। इस समय देश में 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, अभी तक 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। ऐसे में इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए फ्री वाला ये अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले कोरोना टीकाकरण तेज करने और बूस्टर खुराक को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 जून से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘हर घर दस्तक अभियान 2.0’ के दूसरे दौर की शुरुआत की थी। दो महीने का यह अभियान अभी चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की 96 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 87 फीसदी लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *