हाथ और पैरों के काले-धब्बे हो जाएंगे गायब, बस नहाने से पहले आजमाएं ये घरेलु उपाय

Glowing skin tips : हाथ और पैरों के काले-धब्बे हो जाएंगे गायब | Total tv, newslive,

चेहरे की तरह हमारे हाथों और पैरो को भी अच्छी देखभाल की जरुरत होती है। कई बार इन पर ना सिर्फ दाने देखने को मिलते है बल्कि काले धब्बे भी खूब देखने को मिलते है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं तो आप यहां बताए गए घरेलू तरीकों को आजमा सकते हैं।

सूंदर दिखना आखिर किसे पसंद नहीं होता। हम अक्सर शरीर को बेहतर से सूंदर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हाथ और पैरों को देखभाल की जरुरत तभी होती है, जब हम कोई स्लीवलेस ड्रेस या फिर शॉर्ट्स या थाई हाई सिल्ट ड्रेस पहनते है। लेकिन ऐसा नहीं है।

चेहरे के मुकाबले इन्हें सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें सनबर्न, सन टैन, हाइपर पिमेंटेशन, रेसेज, रेजर के निशान जैसी समस्याएं शामिल हैं। हाथ और पैरों पर काले धब्बे होना काफी आम है। गंभीर समस्याओं के लिए तो स्किन एक्सपर्ट से संपर्क करना चाहिए, लेकिन सामान्य तौर पर काले धब्बों को हटाने के लिए हम कुछ घरेलु उपाय कर सकते है।

 

Read Also – Summer Skin Care Tips : त्वचा को धूप से बचाने की डॉक्टर ने बताई आसान टिप

 

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं, जो हाथ और पैरों पर दिखने वाले डार्क स्पोर्ट्स से आपको छुटकारा दिला सकते हैं। इसके लिए इन उपायों को नहाने से पहले या फिर फ्री टाइम पर आजमाना शुरू करें। इससे रंगत में भी निखार आएगी।

ओटमील नारियल तेल स्क्रब

त्वचा के लिए नेचुरल चीजों से बेहतर और कुछ नहीं हैं। आपको बता दें कि ओटमील एक बेहतरीन बॉडी स्क्रब है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चिकना बनाता है। वहीं नारियल का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने में बहुत मदद करता है।

कॉन्जैक स्पॉन्ज

कॉन्जैक स्पंज एक सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग स्पंज है। यह स्क्रबिंग के दौरान आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अगर ड्राई स्किन के कारण आपकी त्वचा पर डार्क स्पोर्ट हो गए हैं, तो स्क्रूबिंग से धब्बे दूर हो जाएंगे। बेस्ट रिजल्ट के लिए आपको इस उपाय को एक महीने तक नियमित रूप से करना होगा।

शहद और जैतून के तेल की मालिश

शहद और जैतून का तेल मिलाकर अच्छी तरह से त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं। अगर डैमेज और ड्राई स्किन के कारण आपकी त्वचा पर काले धब्बे हैं, तो मालिश करने से आपको बहुत फायदा होगा। दोनों को 1 : 2 के अनुपात में मिलाएं और नहाने से पहले धब्बों वाली जगहों पर इससे मालिश करें। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से त्वचा मुलायम हो जाएगी और डार्क स्पॉट भी हट जाएंगे।

एलोवेरा जेल से मसाज

एलोवेरा जेल से त्वचा के लिए मॉइस्चराइज के साथ बेहतरीन एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह एक तरह का कूलिंग जेल है। इससे मालिश करने से स्किन काफी रिलैक्स हो जाती है। अगर किसी एलेर्जी या दाने के कारण आपके पैर और हाथो पर डार्क स्पोर्ट हो गए हैं, तो जेल से मसाज करने पर यह स्पॉट बहुत जल्दी साफ हो जाएंगे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *