कोरोना पर राहत भरी खबर

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से कोरोना संक्रमित लोगों की मौत की संख्‍या में भी कमी देखने को‍ मिल रही है।

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि देश के 14 राज्‍यों में मृत्‍यु दर का आंकड़ा 1 प्रतिशत से भी नीचे चला गया है। इन राज्‍यों मिजोरम 00.00 %, दमन दीव और दादर नगर हवेली 0.06 %, अरूणाचल प्रदेश 0.22 %, केरल 0.34 %, नगालैंड 0.35 %, ओडि़शा 0.43 %, असम 0.44 %, बिहार 0.49 %, तेलंगाना 0.57 %, मणिपुर 0.75 %, आंध्र प्रदेश 0.82 %, झारख्ंड 0.87 %, मेघालय 0.88 %, छतीसगढ 0.95 %, और राजस्‍थान 1.00 %, है। ये आंकड़े बताते है कि देश में संक्रमितों की संख्‍या कम होने के साथ साथ मृतकों की संख्‍या भी कम हो रही है। वहीं रोज आने वाले मामलों मे चली आ रही कमी बुधवार को भी जारी रही। बुधवार को देश में 50 हजार से ज्‍यादा 54044 मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या 76 लाख को पार कर गई। बुधवार के आंकड़ों के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्‍या 7651107 तक जा पहुंची। पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मामलों में कैसे बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

16 अक्‍टूबर को कुल 63371 मामले आए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 7370468 हो गई वहीं, 17अक्‍टूबर को कुल 61871 मामले आए जिसके बाद ये संख्‍या बढ़कर 7494551 हो गई। 18 अक्‍टूबर को कुल मामले 46790 आए जिसके बाद ये संख्‍या बढ़कर 7597063 हुई जबकि 19 अक्‍टूबर को 24 घंटों में 55722 मामले आए जिसके बाद कुल संख्‍या 7550273 हुई। 20 अक्‍टूबर को 24 घंटों में 46790 कोरोना के मामले सामने आए जिसके बाद ये संख्‍या 7597063 हुई तो 21 अक्‍टूबर को 24 घंटों में कुल मामले 54044 आए जिसके बाद ये संख्‍या 7651107 हो गई।

 

इन आंकड़ों पर अगर बारीकी से नजर डालें तो पता चलता है कि आज आंकड़ों में आई कमी कितनी बड़ी है। आंकड़ें बता रहे हैं 16 अक्‍टूबर को 63371 हजार और 17 अक्‍टूबर को 61871 तक जा पहुंची है। वहीं 18 अक्‍टूबर को देश में 46790 मामले सामने आए हैं। जो लगभग तीन महीने के बाद संक्रमितों की संख्‍या 50 हजार से नीचे आई है। वही अगर टेस्टिंग के आंकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज्‍यादा 1083608 टेस्‍ट हुए हैं।

 

वहीं जिस आंकड़े ने चिंतित किया है वो है मरने वाले लोगों की संख्‍या। पिछले कई दिनों से मरने वाले लोगों की संख्‍या में हो रही कमी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को देश में 717 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जो कि मंगलवार को 587 दर्ज हुई थी। जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्‍या कुल 115914 तक जा पहुंची। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बुधवार को 61775 रिकार्ड हुई। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी 67 लाख को पार करते हुए 6795103 तक जा पहुंची। ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या से लगभग 7 हजार ज्‍यादा है। जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 88 से ज्‍यादा बना हुआ है। देश का रिकवरी रेट 88.81 % के पास पहुंच गया है। वहीं मृत्‍यु दर अभी भी 1.52% प्रतिशत बनी हुई है। अब देखना होगा कि सरकार कैसे इस पर नियंत्रण पाती है।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *