Greenfield Airport: गुजरात के धोलेरा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए दी गई अनुमति, जल्द शुरु होगा निर्माण- अनुराग ठाकुर

Greenfield Airport Latest News : जल्द शुरु होगा निर्माण- अनुराग ठाकुर | Totaltv,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आने वाले 18 महीने में मोदी सरकार 10 लाख नौकरियां देगी। केंद्र सरकार के जिन विभागों में जगह खाली हैं, वहां जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी। केंद्र सरकार अगले 18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगी।केंद्र सरकार के जिन विभागों में जगह खाली हैं, वहां जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद फैसलों की जानकारी दी। सेना में अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में भी केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत इस साल 46000 अग्निवीरों को चुना जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि गुजरात के धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सभी जरूरी परमिशन मिल गई हैं।

 

Read Also – Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, जानिए क्या है इसमें खास

 

साल 2016 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स पॉलिसी के तहत धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया गया था। इसके लिए एनवायरनमेंट क्लीयरेंस और सिक्योरिटी क्लीयरेंस भी आ चुका है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इसकी 51% हिस्सेदारी केंद्र और 33% हिस्सेदारी गुजरात सरकार की होगी। इम्प्लिमेंट्री ट्रस्ट की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत होगी. इसे अहमदाबाद के दूसरे एयरपोर्ट की तरह देखा जा सकता है। इसको फीडर लाइन, सिक्स लेन एक्सप्रेसवे,मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।पहले साल 3 लाख यात्रियों के यात्रा करने का लक्ष्य फेज-1 में रखा गया है, इसमे बाद में विस्तार की संभावना है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए 1501 हेक्टेयर्स जमीन मुहैया कराई गई है। धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड इसका निर्माण करेगी।इसको 48 महीने में बनाया जाएगा और पैसेंजर फैसिलिटी के साथ-साथ ये कार्गो फैसिलिटी भी मुहैया कराएगी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *