कोरोना काल में बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी

दिल्ली। कोरोना काल में दिल्ली में होने वाले विधानसभा सत्र के मद्देनजर आज बैठक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विधानसभा के 14 सितंबर को बुलाए गए एकदिवसीय सत्र में विशेष सावधानी बरतने के लिए ये गाइडलाइन जारी हुई हैं।

दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर जारी हुई इस गाइडलाइन के अनुसार सभी सदस्यों को 48 घण्टे पहले कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। शुक्रवार को विधानसभा में विधायक और सदस्यों के लिए 10 से 1 बजे तक कोरोना जांच कैम्प लगेगा। सभी सदस्यों का मास्क पहनाना अनिवार्य होगा। सदस्यों को सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी। सदस्यों को मास्क लगाने के दौरान आईकार्ड पहनने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही सदन में मुख्यमंत्री, मंत्री और चीफ व्हिप, डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष के लिए सीट आरक्षित होगी। बाकी सदस्यों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीट मिलेगी। एकदिवसीय सत्र में प्रश्नकाल नहीं है फिर भी नियम 280 के तहत विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं उठा सकते है। विधानसभा में विजिटर्स को एंट्री नहीं मिलेगी।

आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना के आंकड़े पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं, जोकि डराने वाले हैं। क्योंकि कुछ दिनों पहले ऐसे लग रहा था मानों दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर शिकंजा कस लिया गया हो, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामले इस अनुमान को गलत साबित कर रहे हैं। दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में 4,039 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। एक दिन में 20 मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 4,638 हो गया है।

गौरतलब है, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए केजरीवाल कैबिनेट ने दिल्ली विधान सभा के एक दिन के सत्र को बुलाने की मंजूरी दी है। बीते सोमवार को ऐलान हुआ था कि विधायी कार्यों को पूरा करने के लिए दिल्‍ली विधान सभा का एक दिवसीय सत्र 14 सितंबर को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि एक दिन के इस सत्र में सरकार अपने सभी पेंडिंग काम को पूरा करेगी। इस दौरान कई विधेयक पास होने की उम्मीद है। विधान सभा की ओर से जारी नोट में इसे सातवीं विधान सभा के प्रथम सत्र का चतुर्थ भाग कहा गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter