Happy B’day ‘नजफगढ़ के नवाब’- वीरेंद्र सहवाग का ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूटा !

नई दिल्ली– भारतीय क्रिकेट के में अगर बात होती है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो हर क्रिकेट फैन की जुबां पर पहला नाम आता है, वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग का। आज सहवाग का 42वां जन्मदिन है इस मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे रिकॉर्ड से रूबरू करवाएंगे जिसको आज तक कोई भी कप्तान नहीं तोड़ पाया है। जी हां वैसे तो वीरेंद्र सहवाग ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन उनका ये रिकॉर्ड आज भी अटूट है।

‘नजफगढ़ के नवाब’ कहे जाने वाले सहवाग को क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में एक जाट परिवार में हुआ, उनके पिता अनाज के व्यापारी थे।

सहवाग का ये रिकॉर्ड आज भी अटूट है !

भारतीय क्रिकेट में सहवाग जैसा आतिशी ओपनर दूसरा नहीं आया है। उनके खेलने का तरीका ऐसा था जिससे दुनिया के हर के गेंदबाज को डर रहता था। सहवाग के नाम यूं तो कई उपलब्धियां रही है लेकिन एक कमाल जो आज तक दुनिया का दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया वो है कप्तानी करते हुए वनडे में दोहरा शतक जमाना।


सहवाग ने 2011 के दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया था। सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बने थे। महज 149 गेंद पर सहवाग ने 219 रन की बेमिसाल पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 418 रन बनाए थे और 153 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी वनडे में दोहरे शतक लगाए। लेकिन सहवाग आज भी इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर दोहरा शतक लगाया था।

क्यों कहलाए मुल्तान के सुल्तान !

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक बनाने का कीर्तिमान भी सहवाग के नाम पर दर्ज है। पाकिस्तान के मुल्तान में उन्होंने साल 2004 में 309 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी और 52 रन से जीत दर्ज की थी। इस ऐतिहासिक पारी के बाद ही उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा था। हालांकि इसके कई सालों बाद करुण नायर ने भी भारत के लिए टेस्ट में तीहरा शतक जड़ा।

Also Read: IPL 2020- आईपीएल के इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा, एक दिन में तीन और एक मैच में दो ‘सुपरओवर’ !

सहवाग का करियर !

अपने शानदार करियर में वीरू ने 104 टेस्ट और 251 वनडे खेले और क्रमशः 8586 और 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 टी-20 में भी 394 रन बनाए। सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 38 शतक ठोके। सहवाग ने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की। इसके अलावा सहवाग ने कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी का भी जलवा दिखाया है। अपनी घूमती हुई ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से सहवाग ने टेस्ट में 40 और वनडे में 46 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *