Happy Rose Day 2021: गुलाब के हर रंग के होते हैं अलग मायने, जानें रंगों का मतलब

फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे आता है। वैलेंटाइन डे तो सभी के लिए बेहद खास महत्व रखता है।

जैसे की आप सभी ये जानते ही हैं की वैलेंटाइन वीक फरवरी से शुरू हो जाता है और ये14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक मनाया जाता है।

Image result for different colours of rose

बता दें, Valentine Week में पहला दिन यानी के 7 फरवरी को रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे को रोज देते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं। वैसे तो रोज बहुत से कलर में होते हैं और सभी कलर का अलग-अलग महत्व होता है।

रोज डे को सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति मना सकता है, जैसे की रेड को छोड़ कर कोई और रंग के रोज के महत्त्व के अनुसार दिल के किसी करीबी को वो रोज़े गिफ्ट कर सकते हैं जो आपके दिल के करीब हो। तो चलिए जानते है

Also Read BIRTHDAY SPL: कॉफी शॉप से लेकर ये काम भी कर चुकी हैं नोरा फतेही, जानें कुछ अनसुनी बातें

Yellow Rose-  पीला गुलाब दोस्ती की निशानी माना जाता है. अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे आप पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं।

अगर आपके किसी खास दोस्त से लड़ाई हो गई है या फिर आप दोनों की बातचीत बंद है तो ऐसे में आप उसे पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं।

Pink Rose – गुलाबी रंग का गुलाब किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है, अगर आप किसी की तारीफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं।

Red Rose – लाल रंग का गुलाब प्यार की निशानी होता है। अगर आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते हैं।

White Rose – अगर आप किसी से मांफी मांगना चाहते हैं तो आप उन्हें सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं, यह गुलाब शांति का प्रतीक होता है।

Orange Rose : आपको ऑरेंज रंग के गुलाब बाजार में बहुत ही कम मिलते हैं, लेक‍िन अगर आप अपने प्‍यार को दर्शाना चाहते हैं और साथ ही साथ यह भी बताना चाहते हैं क‍ि आप उनके लिए कृतज्ञ हैं तो ऐसे में ये वाला रोज दें।

 

यहां देखिए वैलेंटाइन वीक

Rose Day: 7th फरवरी, 2020
Propose Day: 8th फरवरी, 2020
Chocolate Day: 9th फरवरी, 2020
Teddy Day: 10th फरवरी, 2020
Promise Day: 11thफरवरी, 2020
Hug Day: 12th फरवरी, 2020
Kiss Day: 13th फरवरी, 2020
Valentine’s Day: 14th फरवरी, 2020

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *