गुजरात के हर्ष सोलंकी परिवार सहित पहुंचे दिल्ली, केजरीवाल ने किया था आमंत्रित

News Delhi, गुजरात के हर्ष सोलंकी परिवार सहित पहुंचे दिल्ली, | Total tv | News |

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात दौरे के दौरान गुजरात के एक दलित व्यक्ति और उसके पुरे परिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सीएम आवास पर में भोजन पर आमंत्रित किया था। आज हर्ष सोलंकी परिवार सहित दिल्ली पहुँच चुके है। दिल्ली पहुँचने पर हर्ष सोलंकी का स्वागत राघव चड्डा ने किया। जहां राघव चड़ाने शॉल पहनकर उनका स्वागत किया। इस दौरान हर्ष के स्वागत के लिए राघव चड्डा के साथ AAP नेता गोपाल इटालिया भी मौजूद रहे।

दरअसल गुजरात दौरे पर दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति ने कहा कि उसने हाल में केजरीवाल को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था तथा उसने पूछा कि क्या केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे।

इस पर केजरीवाल ने सोलंकी से अहमदाबाद के अगले दौरे पर उनके घर आकर भोजन करने का वादा किया तथा हर्ष को परिवार सहित दिल्ली में सीएम आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया और कहा की दिल्ली आने के लिए उनके पुरे परिवार के लिए हवाई जहाज के टिकट्स की व्यस्था भी कराएंगे। हर्ष सोलंकी ने सीएम केजरीवाल के आमंत्रण की सहर्ष स्वीकार किया। सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि केजरीवाल दलित समुदाय के पास आ रहे हैं जिसका उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया है।

दरअसल दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति ने सोलंकी ने कहा, ‘‘आपको देखकर हमें उम्मीद होती है कि कोई हमारे लिए खड़ा है। और सर, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा। क्या आप एक दलित के घर आएंगे जैसे कि आप यहां 15-20 दिन पहले अपने दौरे पर एक ऑटोरिक्शा चालक के घर गए थे।’’

Read also: गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के भाडज सर्कल पर भाडज ओवरब्रिज का किया उद्घाटन

इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘मैंने देखा है कि हर नेता दिखावे के लिए भोजन करने किसी दलित के घर जाता है। आज तक किसी नेता ने दलित को भोजन के लिए अपने घर आमंत्रित नहीं किया। क्या आप भोजन करने के लिए मेरे घर आएंगे।’’ सोलंकी ने तुरंत उनका प्रस्ताव मंजूर कर लिया। केजरीवाल द्वारा सोलंकी के परिवार के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह अपने भाई, बहन और माता-पिता के साथ रहता है, जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वह पांचों लोगों के दिल्ली आने के लिए विमान की टिकट भेजेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप और आपका परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार को मेरे परिवार के साथ भोजन करेंगे। अगली बार जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा तो मैं आपके घर जरूर जाऊंगा।’’

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सोलंकी तथा उनके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर पंजाब भवन में ठहराया जाएगा। केजरीवाल ने टाउन हॉल के आयोजन स्थल के समीप दलित बच्चों द्वारा चलाए जाने वाले एक पुस्तकालय के नामकरण का न्योता भी स्वीकार कर लिया। बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक कांग्रेस नेता के कार्यालय में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें लगी हैं जबकि भाजपा नेता के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आम आदमी पार्टी के किसी नेता के कार्यालय में जाते हैं तो आपको केजरीवाल या मान की तस्वीरें नहीं दिखेंगी बल्कि बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीरें दिखेंगी। ‘आप’ इकलौती पार्टी है जो आंबेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चल रही है। पिछले 75 वर्षों में बाबासाहेब का सपना साकार नहीं हुआ है लेकिन मैंने उनका सपना साकार करने का संकल्प लिया है।’’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *