हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शहीद भूपेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

चरखी दादरी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान आज चरखी दादरी के गांव बास (रानीला) में शहीद भूपेंद्र चौहान के घर पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहीद भूपेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें, चरखी दादरी के गांव बास पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देकर कहा है कि सीमा पर राष्ट्र की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवान कभी मरते नहीं है, सदा अमर रहते हैं। शहीद भूपेंद्र चौहान ने साहस और शौर्य दिखाते हुए पाक सेना को करारा जवाब दिया था। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया है। सरकार की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी के साथ-साथ शहीद स्मारक बनवाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही वह सीएम से मुलाकात करेंगे।

कृषि मंत्री जेपी दलाल व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान रविवार को गांस बास (रानीला) में पहुंचे और यहां जम्मू कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए भूपेंद्र सिंह चौहान के घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। जेपी दलाल ने कहा कि गांव बास के भूपेंद्र सिंह ने अपने प्राणों की बलिदान देकर भारत मां की रक्षा की है।

जेपी दलाल ने शहीद के पिता मलखान सिंह व परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार की योजना के अनुसार उनके परिवार को 50 लाख रूपए की सम्मान राशि व आश्रित को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी शीघ्र दिलवाने का वह पूरा प्रयास करेंगे। वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह दादरी जिला में सबसे कम आयु का शहीद नौजवान है। मात्र 23 वर्ष की उम्र में उसने सबसे बड़ा पराक्रम करके दिखाया है। उनके बलिदान से और भी युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter