Haryana: बिपल्ब कुमार देब ने रोहतक में भरी हुंकार, बोले- हरियाणा में नहीं बनेगी बाप-बेटे की सरकार !

Haryana: रोहतक में आयोजित अभिनंदन समारोह में हरियाणा BJP चुनाव सह प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने जय जगन्नाथ और जय श्रीराम से भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि चार माह से कांग्रेस यह बात फैला रही है कि हरियाणा में सरकार बदलेगी, लेकिन BJP और प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि हरियाणा में कोई बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी, सरकार बनेगी तो गरीब-किसान की सरकार बनेगी। बिप्लब ने कहा कि बाप-बेटा सत्ता में आने की जो आस लगाए बैठे हैं उन्हें कह देना चाहते हैं कि हम मनोहर लाल के रूप में करंट मंत्री अपने साथ लेकर आए हैं। मनोहर लाल के पास बिजली के अलावा शहरी विकास मंत्रालय भी है और वे हरियाणा को सजाने में कोई कसर नहीं छोडेगें।

Read Also: Rohtak: चुनाव प्रभारी,सह प्रभारी और CM की उपस्थिति में हुई BJP की संगठनात्मक बैठक में क्या हुआ जानें ?

बिप्लब ने भूपेंद्र और दीपेंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चार महीने में हरियाणा में नहीं आया तो बाप बेटे को लगा कि हम चले गए हैं, लेकिन हम फिर आ गए नए जोश के साथ। BJP किसी एक परिवार के साथ नहीं चलने वाली, हम किसान मजदूर के साथ चलने वाले लोग हैं। चुनाव सह प्रभारी बिपल्ब कुमार देब ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित सभी विरोधी पर्टियों को उखाड़कर फेंक देंगे। तीसरी बार भी हरियाणा में BJP की सरकार होगी। देब ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा लोगों को बहकाने लगे हैं कि हरियाणा को चमकाएंगे, लेकिन 10 साल जनता ने हरियाणा में कांग्रेस की जब सरकार बनाई थी तो आपने क्या किया? अपने शासनकाल को खंगालकर देखें तो पता चलेगा कि उस समय हरियाणा में जंगल राज था। बिप्लब ने कहा कि आज BJP की सरकार जनता और किसानों की सरकार है। गरीब, मजदूरों, किसानों, युवाओं का राज है। हम कोई परिवार के लिए काम नहीं करते, हम जनता के लिए किसानों नौजवानों के लिए काम करते हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हथकंडे फैलाए, इस चुनाव में सावधान रहें : मनोहर लाल

केंद्रीय बिजली एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हथकंडे फैलाए, कुछ लोग उनकी बातों में फंस गए। अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ऐसे हथकंडे अपनाएगी। कुछ नई झूठी बातें भी लेकर वे आ सकते हैं, लेकिन आपको उनकी बातों से सावधान रहना है। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं लेने दिया गया, कांग्रेस में भ्रष्टाचार था, धींगा मस्ती चलती थी। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का काम आज नहीं तो कल हो ही जाएगा, लेकिन अगर कांग्रेस आती है तो वही धींगा मस्ती, भाई भतीजाववाद, भ्रष्टाचार और अपनों को रेवड़ी बांटने वाली सरकार बनाएगी। इनसे सावधान रहें। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में BJP की सरकार को 10 साल होने जा रहे हैं, हमने जनता को सहुलियत पहुंचाने के लिए टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया।

 

Read Also: दिल्ली पुलिस ने किया वॉकथॉन का आयोजन, नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की पहल

तीन महीने बाद कांग्रेस के झूठ की नींव ढह जाएगीः मुख्यमंत्री नायब सैनी

नागरिक अभिनंदन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान भगवान जगन्नाथ की विजय का रथ हरियाणा लेकर आए हैं। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है हरियाणा भी उनके साथ मजबूती से चलेगा। हरियाणा में भी तीसरी बार BJP की सरकारा बनेगी, उसका आगाज आज रोहतक से हो गया है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह झूठ का सहारा लेकर अपनी नींव खड़ी की है, आने वाले तीन महीने के बाद वो नींव हरियाणा में ढह जाएगी और BJP तीसरी बार हरियाणा में आएगी। हरियाणा की जनता ने संकेत दिया है कि इस बार फिर BJP को जिताएंगे, क्योंकि 10 साल में BJP ने महिलाओं, युवाओं, किसानों के हित में काम किया है, उसी का परिणाम है कि कांग्रेस का झूठ अब चलने वाला नहीं। BJP का हर कार्यकर्ता जनता के बीच में कांग्रेस के झूठ का नाकाब उतारेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *