CM सैनी ने दिया स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को तोहफा, 25 हजार से 40 हजार किया पेंशन

Haryana: CM Saini gave gift to freedom fighters and their dependents, increased pension from 25 thousand to 40 thousand, #haryana, #HaryanaNews, #pension, #freedomfighter, #pensionscheme, #fighter, freedom fighter pension in haryana haryana news, haryana news in hindi, pension in haryana, haryana pension scheme-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: हरियाणा (Haryana) सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, आपातकाल सत्याग्रहियों और हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनके मासिक पेंशन को बढ़ा दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार जुलाई 2024 से अधिकतम पेंशन लागू होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संविधान की मर्यादा को बचाने और लोकतंत्र को पुनःस्थापित करने के लिए आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सत्याग्रहियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल में हुए जुल्म और ज्यादतियों को अभी तक भूला नहीं गया है।

Read Also: बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, अब CBI के घेरे में आए CM केजरीवाल…आज कोर्ट में होगी पेशी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना था कि इन लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में हरियाणा सरकार ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। दिसंबर 2017 से हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना शुरू की गई। इसके तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों और उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन दी जाती है। उन्हें बताया गया कि जुलाई 2024 से उनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से 20,000 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा, वोल्वो बसों में 75 प्रतिशत किराया माफ किया गया है और हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध है।

Read Also: भारत अफ्रीका को ‘स्वाभाविक साझेदार’ के तौर पर देखता है-विदेश मंत्री एस. जयशंकर

बता दें, मुख्यमंत्री ने हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन को भी 20,000 रुपये कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों का सम्मान पेंशन भी 25,000 रुपये से 40,000 रुपये कर दिया गया है। प्रदेश में 289 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को मासिक पेंशन मिल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *