CM सैनी ने दिया किसानों को उपहार…’नायब कैबिनेट’ की बैठक में किए कई ऐलान

Haryana: CM Saini gave gifts to farmers...Many announcements were made in the Cabinet meeting. panchkoola-general,Haryana Cabinet, Nayab Sarkar, Haryana Latest News, Haryana News, Nayab Government, Haryana Latest News,Haryana news, #haryana, #HaryanaNews, #HaryanaPolitics, #politics, #CMSaini, #NayabSaini, #Panchkoola, #cabinets, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: गुरुवार 27 जून को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। नायब सरकार ने इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सभा में निर्णय लिया गया है कि सिरसा में पवित्र गुरुद्वारा चिल्ला साहब की जमीन, जहां गुरुनानक देव जी के पवित्र चरण पड़े थे, गुरुद्वारा साहिब को दी जाएगी।

Read Also: आतिशी को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आप में आया जोश, कल CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करेंगे देशव्यापी हल्ला बोल

बता दें ये जमीन राजस्व विभाग ने दी थी। 70 कनाल और सात मरला जमीन निःशुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक ने फैसला किया कि एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी। किसानों के लिए भी आवश्यक निर्णय बैठक में लिए गए। हरियाणा के किसान बिजली का स्वैच्छिक लोड बढ़ा सकेंगे। जुलाई से पंद्रह दिनों तक स्वैचछिक लोड को बढ़ाया जा सकता है। वे किसान हैं जिनका ट्यूबवेल खराब हो गया है और वे इसे किसी दूसरे स्थान पर लगाना चाहते हैं। उनके पास कोई नियम नहीं होंगे। जब तक नियमित भर्ती नहीं होती, डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों में अनुबंध आधार पर रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

Read Also: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ ठंडा, लोगों को गर्मी से मिला आराम

वहीं, पुलिसकर्मियों को 10 दिन की जगह 20 दिन का सेवा भत्ता मिलेगा। बैठक ने एमआईटीसी, सहकारी बैंकों और एचएमटी के कर्मचारियों को तीन हजार रुपए की पेंशन देने का निर्णय लिया। इसे वृद्धावस्था पेंशन के समान बनाया गया है। हरियाणा में पंजीकरण करने के लिए ठेकेदारों को बयाना राशि नहीं देनी होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *